Bharti Singh:: भारती सिंह का ट्रेडिशनल लुक बना दिलों की धड़कन, देखिए पूरा लुक

भारती सिंह हाल ही में गुलाबी सूट में ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। सिंपल मेकअप, बिंदी और ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक बेहद खूबसूरत और दिल जीतने वाला दिखाई दिया।

Updated On 2025-07-24 21:01:00 IST
भारती सिंह का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla) 

फैशन की दुनिया में हर किसी की अपनी अलग पहचान होती है, कभी किसी का स्टाइल सिंपल होकर भी दिल जीत लेता है, तो कभी कोई रंग और अंदाज़ खुद-ब-खुद ट्रेंड बन जाते हैं। ऐसे में जब जानी-मानी कॉमेडियन और एक्ट्रेस भारती सिंह किसी खास लुक में नजर आती हैं, तो उनका हर स्टाइल बयान बन जाता है। हाल ही में भारती सिंह का गुलाबी रंग के सूट में नजर आना, न सिर्फ बेहद खूबसूरत रहा, बल्कि उनके ट्रेडिशनल लुक ने सभी का ध्यान भी खींचा।

बता दें, भारती सिंह सिर्फ कॉमेडी की क्वीन नहीं हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी उन्हें एक अलग पहचान देता है। हाल ही में एक्ट्रेस को एक खास मौके पर गुलाबी रंग के खूबसूरत सूट में देखा गया, जिसमें उनका पारंपरिक और ग्रेसफुल अंदाज़ सभी को बेहद पसंद आया।

गर्मियों और मॉनसून के लिए परफेक्ट लुक

भारती ने जो सूट पहना, वह हल्के गुलाबी रंग का था, जो गर्मियों और मॉनसून सीजन दोनों के लिए एक परफेक्ट चॉइस माना जा सकता है। सूट की सिलाई और डिजाइन बेहद सिंपल लेकिन एलीगेंट थी, जो उनकी पर्सनैलिटी के साथ खूब मेल खा रही थी। उन्होंने इस सूट को बिना किसी ओवरडोन एक्सेसरीज़ के स्टाइल किया, जिससे उनका लुक बेहद क्लासिक और साफ-सुथरा लग रहा था।

भारती का मेकअफ कैसा था

उनके मेकअप की बात करें तो भारती ने माथे पर एक छोटी सी गोल बिंदी लगाई, जो उनके पारंपरिक पहनावे में एक सुंदर टच जोड़ रही थी। आंखों पर काजल और स्लीक आईलाइनर के साथ उन्होंने अपना आई मेकअप बिल्कुल बेसिक लेकिन इम्पैक्टफुल रखा। इससे उनके चेहरे की मासूमियत और ज्यादा उभरकर सामने आई।

बालों की स्टाइल कैसी थी

बालों की स्टाइलिंग भी बहुत सादी लेकिन स्मार्ट थी। उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था, जिससे उनके चेहरे के फीचर्स और एक्सेसरीज़ साफ नजर आ रहे थे। बालों को इस तरह से स्टाइल करना उन्हें एक साफ-सुथरा और प्रेजेंटेबल लुक दे रहा था। अगर बात करें ज्वेलरी की, तो भारती ने अपने लुक को कंप्लीट किया था एक पेयर इयररिंग्स और एक सिंपल नेकलेस के साथ। यह ज्वेलरी न तो बहुत हेवी थी और न ही बहुत सिंपल, बस उतनी ही जितनी किसी एलिगेंट ट्रेडिशनल लुक के लिए जरूरी होती है।

भारती सिंह का यह लुक बताता है कि, कभी-कभी सिंपल और सॉफ्ट कलर्स भी आपकी पर्सनैलिटी को खूबसूरती से उभार सकते हैं। उनका आत्मविश्वास और मुस्कुराहट इस लुक में चार चांद लगा रहे थे। अगर आप भी पारंपरिक लुक में कुछ नया और आकर्षक पहनना चाहती हैं, तो भारती का यह गुलाबी सूट वाला स्टाइल जरूर इंस्पिरेशन बन सकता है।

Tags:    

Similar News