Baaghi 4 X Review: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की जबरदस्त परफॉर्मेंस; फिल्म देख क्या बोले दर्शक?
फिल्म 'बागी 4' शुक्रवार (5 सितंबर) को रिलीज हुई। फिल्म में एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मेल देखने को मिला। टाइगर श्रॉफ की इंटेंस परफॉर्मेंस दर्शकों को भायी है। जानिए रिव्यू।
'बागी 4' रिव्यू
Baaghi 4 X Review: साजिद नाडियाडवाला की फ्रैंचाइजी फिल्म 'बागी' अपने चौथी भाग के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है। 5 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसमें टाइगर श्रॉफ का मुकाबला खूंखार विलेन संजय दत्त से होता है। इंटेस एक्शन और ड्रामा के बीच हरनाज संधू और सोनम बाजवा फिल्म में ग्लैमर और इमोशंस का तालमेल बैठाती हैं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आने शुरू हो गए हैं। जानिए दर्शकों को कैसी लगी 'बागी 4'।
टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस की तारीफ
एक्स प्लेटफॉर्म पर फैंस ने बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की तारीफ की है। उनके हाइ-ऑक्टेन एक्शन और इंटेंस लुक से लोग काफी इंप्रेस हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस बार टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग वाकई अच्छी है। फिल्म में एक्शन सहनीय है, कहानी में उतार-चढ़ाव हैं।
एक यूजर ने लिखा- "बागी 4 चौंकाने वाली एक्शन-थ्रिलर है जो खून-खराबे, खून-खराबे और दिमाग हिला देने वाले ट्विस्ट से भरी हुई है। टाइगर श्रॉफ 'रॉनी' के रूप में बेहतरीन लगे हैं, जो संजय दत्त के साथ क्रूरता से टकराता है। कुल मिलाकर, यह एड्रेनालाईन के शौकीनों के लिए एक अवश्य देखने लायक फिल्म है- मनोरंजक और आश्चर्य से भरपूर।
कुल मिलाकर 'बागी 4' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन पैक्ड फिल्म है। हालांकि फिल्म के एक्शन सीन शानदार हैं, लेकिन इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले पर दर्शकों की राय मिली-जुली है। टाइगर श्रॉफ के फैंस उनकी परफॉर्मेंस से खुश हैं, लेकिन कुछ दर्शक फिल्म की कहानी से निराश हुए हैं।