Baaghi 4 Teaser: टाइगर-संजय दत्त आमने-सामने, एक्शन का जबरदस्त तड़का

Baaghi 4 Teaser जारी: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का धमाकेदार एक्शन, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू का दमदार डेब्यू। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी।

By :  Desk
Updated On 2025-08-11 14:45:00 IST

Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ बनाम संजय दत्त, धमाकेदार एक्शन

Baaghi 4 Teaser: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइज़ी बागी अब अपनी चौथी फिल्म के साथ वापसी कर रही है। बागी 4 का सोमवार, 11 अगस्त 2025 को निर्माताओं ने फिल्म का 1 मिनट 49 सेकंड का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और हाई-ऑक्टेन स्टंट देखने को मिले।

इस बार कहानी में टाइगर श्रॉफ का सामना संजय दत्त से होगा। फिल्म में दो मुख्य अभिनेत्रियां- सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। खास बात यह है कि टीजर में दोनों नायिकाएं भी दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं।

टीजर के कुछ सीन दर्शकों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की झलक याद दिला सकते हैं, लेकिन बागी 4 का स्टाइल और एक्शन अपने अलग अंदाज में है।


फ्रैंचाइज़ी का सफर

  • बागी (2016) – टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर, बॉक्स ऑफिस पर हिट।
  • बागी 2 (2018) – टाइगर और दिशा पटानी, सुपरहिट।
  • बागी 3 (2020) – कोविड-19 के कारण कलेक्शन प्रभावित।

बागी 4 पांच साल बाद 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल फिल्में दे चुके हैं। बतौर निर्देशक अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस क्लैश

बागी 4 अकेले रिलीज़ नहीं होगी। उसी दिन विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी रिलीज़ होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

Full View


Tags:    

Similar News