अशनीर ग्रोवर को मिला 'बिग बॉस 19' का ऑफर: बनेंगे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट? बोले- 'सलमान भाई से पूछ लो...'
बिज़नेसमैन अशनीर ग्रोवर को बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सलमान खान पर मज़ाकिया अंदाज में तंज कसा।
अशनीर ग्रोवर को हाल ही में बिग बॉस 19 का वाइल्ड कार्ड ऑफर मिला है।
Bigg Boss 19 Wildcard: बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं। अशनीर को बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के लिए ऑफर मिला है। उन्होंने खुद इसका खुलासा करते हुए बताया कि मेकर्स ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने के लिए ऑफर भेजा है।
अशनीर ग्रोवर ने शुक्रवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बिग बॉस टीम की ओर से उन्हें भेजा गया ईमेल नजर आ रहा है। ईमेल पर बिग बॉस 19 के सीनियर कास्टिंग कोऑर्डिनेटर का जिक्र है। मेल में अशनीर को शो के मिड-सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड हिस्सा लेने की बत कही गई है जो शो को नई दिशा देने के लिए है।
इस मेल पर अशनीर ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने मेल का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा- "हाहा! सलमान भाई से पूछ ले!! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक।" उन्होंने आगे लिखा- "ये 'मेल मर्ज' किसी की तो नौकरी खा जाएगा।"
सलमान खान और अशनीर ग्रोवर का पुराना विवाद
अशनीर और सलमान खान के बीच पुराना तनाव सुर्खियों में रहा है। एक पुराने इंटरव्यू में अशनीर ने दावा किया था कि उन्हें सलमान के साथ फोटो खिंचवाने की इजाजत नहीं मिली थी।
उन्होंने बताया कि 2019 में जब वह BharatPe के को-फाउंडर थे, तब सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने को लेकर बातचीत हुई थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने फोटो की रिक्वेस्ट की, लेकिन सलमान के मैनेजर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि "सलमान उस वक्त फोटो नहीं खिंचवाते थे"।
इसके बाद बिग बॉस 18 में जब अशनीर एक एपिसोड में शामिल हुए, तो सलमान ने उन्हें उनके कमेंट को लेकर शो के मंच पर टोक दिया था।
बिग बॉस को टक्कर दे रहा अशनीर का Rise & Fall शो
आशनीर फिलहाल अपने नए शो Rise & Fall में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। इस शो की थीम रिएलिटी शो और गेम्ल पर आधारित है जिसमें धनश्री वर्मा, कीकू शार्दा, आदित्य नारायण और अर्जुन बिजलानी जैसे नामचीन चेहरे नजर आ रहे हैं। ये शो बिग बॉस 19 को टक्कर दे रहा है।