Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से की सगाई, जान्हवी-ख़ुशी की आंखें नम

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। अब सगाई की खबर के बाद जान्हवी और ख़ुशी कपूर ने बहन अंशुला को बधाई दी है।

Updated On 2025-07-04 12:25:00 IST

Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने रिलेशनशिप को एक खूबसूरत मोड़ देते हुए रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। अंशुला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस खास पल की कहानी शेयर की, जिसने फैंस के साथ-साथ उनके परिवार को भी भावुक कर दिया।

अंशुला ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक ऐप पर हुई थी और पहली बार बातचीत रात 1:15 बजे शुरू हुई थी। तीन साल बाद, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में उसी समय पर रोहन ने उन्हें प्रपोज़ किया। अंशुला ने लिखा, "मैं कभी परियों की कहानियों में यकीन नहीं करती थी… लेकिन उस दिन जो हुआ, वो जादू जैसा था। बहुत ही शांत और सुकून देने वाला प्यार – जो घर जैसा महसूस होता है।" 

उन्होंने अपनी ‘Toi et Moi’ डायमंड रिंग की भी झलक दिखाई, जिसे देखकर फैन्स भी खुश हो उठे।

अंशुला ने यह भी बताया कि सगाई के बाद उनकी और रोहन की पहली मील Shakeshack में हुई – क्योंकि उनकी पहली बातचीत ही ‘शूम बर्गर’ के प्यार से शुरू हुई थी।

जान्हवी और खुशी ने दी बधाई 

बता दें कि सगाई की इस खूबसूरत खबर पर सबसे प्यारे अंशुला की बहनों ने प्रतिक्रिया दी है। जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “मेरी बहन की सगाई हो गई है सबसे अच्छे के लिए सबसे अच्छा!”


वहीं ख़ुशी कपूर ने लिखा, “मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं, मेरी बहनें शादी कर रही हैं!!!” 


अंशुला के बारे में

हाल ही में अंशुला, करण जौहर के शो ‘The Traitors’ में नजर आई थीं। वहीं उनके पिता बोनी कपूर की श्रीदेवी से दूसरी शादी पर भी अंशुला ने खुलकर बात की थी, जिससे उनके बचपन की कई परतें सामने आई थीं।

लेकिन अब वह अपनी जिंदगी के एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर चुकी हैं। परिवार, दोस्त और फैन्स सभी इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाइयां दे रहे हैं।



काजल सोम 

Similar News