Tanvi The Great X Review: अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' देख भावुक हुए दर्शक, जानें रिव्यू
अनुपम खेर और शुभांगी दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानिए फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कुछ कहा।
‘तन्वी द ग्रेट’ का एक्स रिव्यू
Tanvi The Great X Review: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर नेटिजंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला था।
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी भांजी तन्वी की रियल लाइफ से प्रभावित है। फिल्म में एक्ट्रेस शुभांगी दत्त तन्वी के किरदार में नजर आ रही हैं।
फिल्म देख क्या बोले दर्शक?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स फिल्म को इमोशनल और इंस्पिरेशनल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तन्वी द ग्रेट एक शक्तिशाली और दिल को छू लेने वाला सिनेमा है, जो अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में है। अनुपम खेर की उनके शानदार काम के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। शुबांगी, जिन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है, कमाल की हैं। कलाकारों की पूरी टीम लाजवाब है। सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ रूप के लिए इसे देखें।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "शुभांगी अपने गंभीर अभिनय से आपका दिल पिघला देगी। अनुपम जी का सह-लेखन एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव भरा सफ़र है, जबकि उनका निर्देशन दिल को छू लेने वाला है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "सदियों बाद किसी फ़िल्म की मासूमियत दिल को छू जाती है। अनुपम खेर की एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिभा जगजाहिर है, लेकिन एक निर्देशक के रूप में उनकी अद्भुत प्रतिभा तन्वी द ग्रेट में साफ़ झलकती है और तन्वी का किरदार निभा रही युवा लड़की शिवांगी एक अद्भुत रहस्योद्घाटन है।"
क्या है फिल्म की कहानी?
‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी 21 साल की तन्वी रैना पर आधारित है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही होती है। फिल्म में उसकी हिम्मत, संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी को दिखाया गया है।
बता दें कि फिल्म में शुभांगी दत्त के अलावा अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, इयान ग्लेन और अनुपम खेर शानदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।
काजल सोम