'सरदार जी 3' विवाद पर अनुपम खेर की तीखी प्रतिक्रिया: बोले- 'कला के लिए बहन का सिंदूर नहीं उजड़ने दूंगा...'
दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया अमीर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब इस पर अनुपम खेर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अनुपम खेर ने 'सरदार जी 3' विवाद पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच, अभिनेता अनुपम खेर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि कला के लिए वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे।
हाल ही में अनुपम खेर ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में इस मुद्दे को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। अभिनेता ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी है, लेकिन अगर वे होते तो शायद ऐसा फैसला नहीं लेते। अभिनेता ने आगे कहा कि मैं इतना महान नहीं हूं कि किसी के अच्छे गाने या कला के लिए अपने परिवार को पीड़ित होता देखूं।
देश और परिवार पहले- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने आगे कहा कि अगर कोई मेरे पिता को थप्पड़ मारता है, तो क्या मैं उनसे कहूंगा कि आओ मेरे घर पर गाओ? मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं कला का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे लिए मेरा देश और परिवार पहले हैं।
अभिनेता ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि मेरे घर के नियम भी वही हैं जो मैं देश पर लागू करता हूं। मैं ऐसा नहीं हूं कि किसी हमलावर को कला के नाम पर घर बुला लूं।
अजय देवगन भी दे चुके हैं राय
बता दें कि इस विवाद को लेकर अभिनेता अजय देवगन ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने कहा कि विचार अलग हो सकते हैं लेकिन बातचीत ज़रूरी है।
क्या है विवाद?
दरअसल, यह विवाद 'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर है, जिसको लेकर फिल्म और दिलजीत को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते फिल्म की रिलीज के समय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म 27 जून को रिलीज़ हो चुकी है, लेकिन भारत में इसे अब तक रिलीज़ नहीं किया गया है।
काजल सोम