Vicky Jain: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हाथ में लगे 45 टांके; Photos

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनका एक वीडियो सामने आया जिसे देख फैंस चिंतित हो गए।

Updated On 2025-09-13 19:14:00 IST

विक्की जैन अस्पताल में भर्ती

Vicky Jain hospitalised: 'लाफ्टर शेफ्स 2' और बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे के साथ नज़र आ चुके उनके पति विक्की जैन एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। उनके हाथ में कांच के टुकड़े घुसने से भयानक चोट आई है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनके हाथ में 45 टांके आए। अस्पताल से विक्की की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसे देख फैंस चिंतित हैं।

विक्की जैन के हाथ में आई गंभीर चोट

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने भी कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे का कारण बताया। शनिवार (13 सितंबर) को, संदीप ने अपने पोस्ट में लिखा- "एक दर्दनाक दुर्घटना के बाद विक्की जैन के हाथ में कांच के कई टुकड़े घुस गए, 45 टांके लगे और अस्पताल में 3 दिन बिताने के बाद भी उनकी आत्मा अभी भी स्थिर है। वह अभी भी हमें हंसाने और ऐसा महसूस कराने में कामयाब रहे जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है।" उन्होंने बताया कि अस्पताल में अंकिता 72 घंटो से विक्की की देखभाल कर रही हैं।

अस्पताल से सामने आया वीडियो

एक वीडियो सामने आया जिसमें विक्की जैन अस्पताल में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके हाथ में बैंडेज लगी दिखी जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया। विक्की के करीबी दोस्त और 'बिग बॉस 17' में उनके को-कंटेस्टेंट रहे समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पास अंकिता भी मौजूद हैं। 

बताते चलें, लाफ्टर शेफ्स 2 के दौरान विक्की और अंकिता लोखंडे की जोड़ी देखी गई थी। इस कॉमेडी कुकिंग शो में दोनों ने लोगों को जबरदस्त एंटरटेन किया था। वहीं अंकिता और विक्की बिग बॉस सीजन 17 में भी नजर आए थे।

Tags:    

Similar News