Big B: 'उम्र हो गई है' कहने वाले ट्रोल को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब; बाद में डिलीट किया पोस्ट
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्रोल को उनपर किए गए उम्र संबंधी टिप्पणी का तीखा जवाब दिया है। ट्रोल ने उनकी बढ़ती उम्र को लेकर भद्दा कमेंट किया था।
अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट पर ट्रोल्स को जवाब दिया
Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबसे बेबाक और दिलचस्प शख्सियतों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूजर द्वारा उम्र को लेकर किए गए भद्दे कमेंट का ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। हालांकि उन्होंने वह पोस्ट कुछ ही समय में डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था।
दरअसल, एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बिग बी को टैग करते हुए लिखा, "अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो.. सो जाइए अब उम्र हो गई आपकी।" इस पर अमिताभ बच्चन ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, "एक दिन तुम्हारी भी उम्र हो जाएगी.. ईश्वर ने चाहा तो।" उनका यह जवाब जहां एक ओर फैंस को बेहद पसंद आया, वहीं कुछ ही देर में उन्होंने यह ट्वीट हटा भी दिया।
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- "समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।" इसपर बिग बी ने जवाब में लिखा- "मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद; ईश्वर की कृपा"। एक्टर का ये जवाब देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। बिग बी ने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स सुर्खियों में आई हों। कुछ हफ्ते पहले उनके लगातार किए गए 'ब्लैंक पोस्ट्स' ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत बनाए रखने में काफी सक्रिय रहते हैं और अकसर व्यक्तिगत रूप से जवाब भी देते हैं।
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ बच्चन कथित तौर पर जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे। यह दोनों सितारों की साथ में दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले वे 'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन साझा कर चुके हैं।