VIDEO: जिगरी दोस्त धर्मेंद्र का हाल लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद कार चलाते दिखे 83 साल के बिग बी
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन मंगलवार को खुद कार चलाकर अपने पुराने दोस्त धर्मेंद्र से मिलने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे। धर्मेंद्र को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली जिसके बाद उन्हें घर लाया गया है।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बुधवार को अपनी कार चालकर अभिनेता धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट हुए।
Amitabh Bachchan Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अब स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर लाया गया है। इस वक्त फैंस अपने चहेते स्टार की सलामती की दुआ मांग रहे हैं, तमाम बॉलीवुड स्टार्स उनका हाल-चाल लेने पहुंच रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने पुराने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र का हाल लेने के लिए उनके घर के बाहर स्पॉट किए गए।
खास बात ये रही कि 83 साल के अमिताभ खुद अपनी कार चलाकर धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले पहुंचे। यह मुलाकात धर्मेंद्र के अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ घंटे बाद हुई।
धर्मेंद्र के घर के बाहर दिखे बिग बी
12 नवंबर की शाम धर्मेंद्र के जुहू बंगले के बाहर अमिताभ बच्चन को देखा गया। उन्हें खुद अपनी BMW कार चलाते देखा गया। बिग बी को कार चलाते देख फैंस का हुजूम उनके पीछे दौड़ पड़ा और कई लोगों ने उनकी तस्वीरें खींची।
बताते चलें, धर्मेंद्र आज (बुधवार) सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जहां उन्हें करीब एक हफ्ते पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था।
अमिताभ और धर्मेंद्र का रिश्ता
गौरतलब है, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी है। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘शोले’, ‘राम बलराम’, ‘चुपके चुपके’ और ‘हम कौन हैं?’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था, “अगर हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में मज़ा नहीं आता, तो हम साथ काम ही नहीं करते। धर्मेंद्र मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, और कई बार मैं उनसे सलाह लेने भी जाता हूं। जब किसी फिल्म में कोई ऐसी स्थिति आती है जिसे समझना मुश्किल हो, तो मैं अपने दोस्त धर्मेंद्र से राय लेता हूं- और वे हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाते हैं।”
धर्मेंद्र की तबीयत पर परिवार का बयान
धर्मेंद्र के परिवार ने सोमवार सुबह एक बयान जारी करते हुए कहा, "धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अब घर पर आराम कर रहे हैं। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि कृपया किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। हम सभी का प्यार, दुआएं और शुभकामनाएं पाकर आभारी हैं।”