Alpha release date: आलिया भट्ट और शरवरी की 'अल्फा' की बदली रिलीज डेट, जानें कब आएगी

यशराज फिल्म्स की मच अवेटेड फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीफ में बदलाव किया है। जानिए क्यों टली फिल्म।

Updated On 2025-11-03 19:20:00 IST

'अल्फा' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानिए नई तारीख

Alpha release date: इस साल के आखिर में बड़ी फिल्मों की बौछार आने वाली है। इन्ही में से एक यशराज बैनर तले बनी फिल्म अल्फा भी इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार थी, लेकिन अब ये फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी। अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे जो इस मूवी में और भी जान डालेंगी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है और अब नई तारीख का ऐलान भी किया है। 

पहले 'अल्फा' 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। यशराज फिल्म ने नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा करते हुए इसकी रिलीज डेट बदलने का कारण बताया है।

क्यों आगे बढ़ी अल्फा की रिलीज? 

सोमवार (3 नवंबर) को मेकर्स ने 'अल्फा' की रिलीज के बारे में आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स (VFX) पर फिलहाल काम जारी है और इसी कारण इसके फिल्म में देरी हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, YRF के स्पोक्सपर्सन ने कहा- “अल्फा  बेहद खास फिल्म है और हम इसे अपने सिनेमैटिक रूप में पेश करना चाहते हैं। फिल्म के VFX पर काम करने में ज्यादा समय लगेगा। हम चाहते हैं कि फिल्म थिएटर में दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बने। इसलिए अब इसे 17 अप्रैल 2026 को रिलीज करेंगे।”

Full View

फिल्म के बारे में

‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। वहीं अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी जिसमें आलिया और शरवरी, बॉबी देओल के खिलाफ जोरदार टक्कर देती नजर आएंगी। 

यह फिल्म YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ही ब्लॉकबस्टर जैसे पठान और टाइगर 3 शामिल हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म से यशराज के साथ डेब्यू करेंगी। फिल्म का निर्देशन शिव रावल ने किया है।

Tags:    

Similar News