Alia Bhatt Traditional Style: अलिया बनीं रेखा की परछाई, ‘उमराव जान’ स्क्रीनिंग में दिखा क्लासिक लुक

उमराव जान स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस अलिया भट्ट ने रेखा के सिलसिला लुक को गुलाबी साड़ी में रीक्रिएट किया, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Updated On 2025-06-27 11:47:00 IST

जब सिनेमा और फैशन एक साथ चलते हैं, तब नजारा कुछ अलग ही होता है। बीते दौर की खूबसूरती जब आज की अदाकारा के लिबास में झलकती है, तो वो सिर्फ एक लुक नहीं, बल्कि समय की एक खूबसूरत यात्रा बन जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब बॉलीवुड की सुपरस्टार अलिया भट्ट ने 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में रेखा जी के एक आइकोनिक लुक को रीक्रिएट किया। यह लुक रेखा की 1981 की फिल्म सिलसिला से प्रेरित था, जिसमें उनकी अदाएं आज भी लोगों के जहन में बसी हैं।

बता दें, हाल ही में आयोजित ‘उमराव जान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अलिया भट्ट ने एक बेहद खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। उनका यह लुक रेखा के सिलसिला फिल्म में पहने गए एक आइकोनिक साड़ी लुक को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टाइल किया गया था। स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इस लुक को तैयार किया है, जिसमें अलिया ने लाइट पिंक साड़ी के साथ ईयररिंग्स और खुली ज़ुल्फों को अपनाया है।

मुस्कुराते हुए दिए खूबसूरत पोज

अलिया ने इवेंट में मुस्कुराते हुए पोज दिए और उनका ये अंदाज़ सबके दिलों को छू गया। सोशल मीडिया पर भी इस लुक की काफी चर्चा हो रही है। यानी उनके इस लुक ने लोगों को रेखा जी की याद दिला दी और आलिया को भी फैंस ने काफी पसंद किया है।

उमराव जान कब होगी रिलीज

इस शुक्रवार यानी आज‘उमराव जान’ को थिएटर में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इस क्लासिक फिल्म को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत रिस्टोर किया है। यह फिल्म 19वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें रेखा जी के लखनऊ के एक कोठे में पहुंचने और फारूख शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह के किरदारों के साथ उनके रिश्तों की कहानी को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है।

रेखा की ‘उमराव जान’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा और फैशन को एक नया मुकाम दिया है और आज जब नई पीढ़ी की एक अदाकारा उनके लुक को सम्मानपूर्वक दोहराती हैं, तो यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सिलसिला बन जाता है, जो पीढ़ियों को जोड़ता है।

Tags:    

Similar News