Housefull 5: हाउसफुल 5 के इवेंट में मची अफरा-तफरी, अक्षय कुमार ने जोड़े हाथ, की 'धक्का-धुक्की' न करने की अपील
रविवार 2 जून को 'हाउसफुल 5' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि अक्षय कुमार को हाथ जोड़कर लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी।
Housefull 5: रविवार 2 जून को पुणे के एक मॉल में 'हाउसफुल 5' का प्रमोशनल इवेंट हुआ। इस प्रोग्राम में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और फरदीन खान ने भाग लिया। लेकिन इस दौरान सैकड़ों उत्साही फैंस ने सितारों को देखने के लिए मॉल के बंद दरवाजों को तोड़ते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। खासकर युवा लड़कियां, महिलाएं और बच्चे तेज़ रोते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे हालात काफी बिगड़े नजर आए।
दरअसल, इवेंट ज़ोन से लेकर मॉल की ऊपरी मंजिलों तक लोग घिरे हुए थे। जब अफरा-तफरी बढ़ गई और लोग सीढ़ियों पर एक-दूसरे को धक्का देने लगे, तब अक्षय कुमार को खुद आगे आकर शांति की अपील करनी पड़ी। अभिनेता ने लोगों से हाथ जोड़कर कहा, "आप लोगों से दरखास्त है, हाथ जोड़कर अपील करता हूं, प्लीज धक्का-धुक्की मत करिए। यहां औरतें और बच्चे हैं…प्लीज किसी को धक्का-मुक्की मत करिए।"
सितारों को देख बेकाबू हुई भीड़
बात दें कि 'हाउसफुल 5' की पूरी कास्ट के आने से पहले ही मॉल के गेट पर लंबी कतारें लग चुकी थीं। प्रोमो इवेंट शुरू होने से पहले भी फैंस हॉल के बाहर जमा हो गए थे। लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार और बाकी सितारे मंच पर पहुंचे, तो भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। सोशल मीडिया पर इस वक्त की कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें महिलाएं और लड़कियां रोते हुए दिखाई दे रही हैं।
वहीं, स्टेज के ठीक सामने एक बच्ची अपने माता-पिता से अलग होने के कारण रोते हुए दिखाई दी, जिसके बाद जैकलीन फर्नांडीज़ ने बच्ची को संभाला और सांत्वना दी। हालांकि, जब अक्षय ने "धक्का-धुक्की मत करो" की अपील की, तब भीड़ ने थोड़ी सावधानी बरतनी शुरू की।
'हाउसफुल 5' के बारे में
'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसे निर्देशक तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। बात दें कि फिल्म लग्ज़री क्रूज़ पर घटित होने वाले मर्डर मिस्ट्री की कहानी पर केंद्रित है। ट्रेलर के अनुसार, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य संदिग्धों की भूमिका में हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान और चंकी पांडे जैसे सितारे भी शामिल हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।