Akshay Kumar: फैन की हरकत से चौंक गए अक्षय कुमार, दिया ऐसा रिएक्शन; Video viral

हाल ही में अक्षय कुमार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके कंधे पर हाथ रख दिया जिसके बाद अक्षय का तुरंत रिएक्शन देखने को मिला, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

Updated On 2025-10-18 17:30:00 IST

अक्षय कुमार 

Akshay Kumar Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को जहां फैंस का भरपूर प्यार मिलता है, वहीं कभी-कभी कुछ फैंस हद से आगे निकल जाते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ, जब अक्षय अपनी बेटी नितारा के साथ स्पॉट किए गए। हमेशा की तरह अक्षय ने मुस्कुराते हुए फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन एक फैन की हरकत ने उन्हें असहज कर दिया।

फैन ने अक्षय के कंधे पर रखा हाथ

वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी एक शख्स ने फोटो खिंचवाते वक्त अक्षय के कंधे पर हाथ रख दिया, जो एक्टर को बिल्कुल पसंद नहीं आया। अक्षय ने तुरंत सख्त लहजे में कहा- "हाथ नीचे, हाथ मत रखो।" एक्टर की बात सुन फैन ने फौरन अपना हाथ हटा लिया। इसके बाद अक्षय बिना किसी बहस के टर्मिनल की ओर बढ़ गए।

वायरल हुआ वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूज़र्स ने अक्षय के रिएक्शन को 'बिलकुल सही' बताया और कहा कि फैंस को सेलेब्स की पर्सनल स्पेस का सम्मान करना चाहिए। कुछ ने यह भी लिखा कि भले ही कोई स्टार हो, लेकिन अनजान लोगों का इस तरह टच करना अनुचित है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

काम की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, गजराज राव, सौरभ शुक्ला और अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।

इसके बाद अक्षय अब जल्द ही नजर आएंगे प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में। फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, शरमन जोशी, मिथिला पालकर, राजपाल यादव, और जावेद जाफरी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय के पास 'हेरा फेरी 3', 'हैवान' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में भी लाइनअप में हैं।

Tags:    

Similar News