Jolly Llb 3 Trailer Release: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट में जबरदस्त टक्कर, देखें ट्रेलर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में आमने-सामने। दमदार ट्रेलर ने फैन्स की उत्सुकता बढ़ाई।

By :  Desk
Updated On 2025-09-10 15:20:00 IST

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज़।

Jolly Llb 3 Trailer Release: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहली बार दोनों सितारे एक ही कोर्टरूम में वकील बनकर भिड़ते नजर आएं। सौरभ शुक्ला की दमदार जज की भूमिका और तीखी बहसों से भरे इस ट्रेलर ने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर बुधवार, 10 सितंबर को स्टार स्टूडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में स्टार स्टूडियो ने लिखा, "जब दो जॉली आमने-सामने होंगे, तो होगा डबल—कॉमेडी, कैओस और क्लेश! 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर अब जारी हुआ। 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर से सिनेमाघरों में।"

ट्रेलर लॉन्च पर जबरदस्त रिस्पॉन्स

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कानपुर में बड़े पैमाने पर लॉन्च किया गया है। इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने देसी अंदाज़ से फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने गले में बड़ा गमछा डाला और कनपुरिया लहजे में दर्शकों से बातचीत की।

रेव मॉल में हुए इस इवेंट में हजारों फैन्स मौजूद थे, जिन्होंने जोरदार तालियों और हूटिंग से ट्रेलर लॉन्च को यादगार बना दिया।

क्या है फिल्म की कहानी?

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी इस बार और भी दिलचस्प होने वाली है। फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों अलग-अलग ‘जॉली’ के किरदार में कोर्ट में एक-दूसरे के आमने–सामने खड़े होंगे। वहीं, जज के रूप में सौरभ शुक्ला अपनी खास कॉमिक टाइमिंग से कोर्ट रूम को और मजेदार बनाने वाले हैं।

जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज़

सुभाष कपूर के लेखन और निर्देशन में बनी इस कोर्ट रूम ड्रामा का निर्माण अजीत अंधारे और आलोक जैन ने किया है। जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा जैसे प्रतिष्ठित कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News