Jolly LLB 3 Day 1 Collection: अक्षय-अरशद की जोड़ी ने मचाया धमाल, पहले दिन की कमाई देख उड़ जाएंगे होश

Jolly LLB 3 Day 1 Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन 12.50 करोड़ की धांसू कमाई की। जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

By :  Desk
Updated On 2025-09-20 13:01:00 IST

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Jolly LLB 3 Day 1 Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' आखिरकार 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। लंबे समय से दर्शक इस फ्रेंचाइज़ी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले दो भागों की सफलता के बाद इस बार उम्मीदें और भी ज्यादा थीं, और ओपनिंग डे कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया।

पहले दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15–20 करोड़ तक पहुंच गया। इस तरह फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली है।

फिल्म की खासियत

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह किसानों के संघर्ष और उनके अधिकारों के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी) एक बार फिर कोर्टरूम में आमने-सामने नजर आते हैं। दोनों की कॉमिक टाइमिंग और बहस ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर भी किया।

फिल्म में सौरभ शुक्ला का जज वाला किरदार इस बार भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। वहीं हुमा कुरैशी और अमृता राव ने अपनी मौजूदगी से फिल्म को और मजबूत बनाया है। आपको बता दें कि फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।

पहले दिन ही बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन ही 'सितारे जमीन पर' (10.70 करोड़), 'सन ऑफ सरदार 2' (7.50 करोड़), और 'भूल चूक माफ' (7.20 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो वीकेंड तक फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News