28 years of Ishq: अजय देवगन ने याद किया 28 साल पुराना 'इश्क', ऐसे रील-टू-रीयल लाइफ पत्नी बनीं काजोल
1997 की मशहूर कॉमेडी-रोमांस फिल्म 'इश्क' को 28 साल हो गए। इस मौके पर फिल्म के लीड रहे अजय देवगन ने फिल्म में उनकी अपोजिट और अब रीयल लाफ में पत्नी काजोल के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
अजय देवगन ने पत्नी काजोल संग शेयर कीं फिल्म 'इश्क' की यादें
Ishq Movie: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म इश्क को 28 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और आमिर खान के साथ जूही चावला की जोड़ी नजर आई थी, जिसने कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लगाया था। उस वक्त काजोल और अजय देवगन एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी। फिल्म के 28 साल पूरे होने पर अब अजय देवगन ने अपनी पील लाइफ से रीयल लाइफ में पत्नी बन चुकीं काजोल के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
अजय देवगन ने याद किया 28 साल पुराना ‘इश्क’
अजय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कैरोसेल शेयर किया, जिसमें पहली तस्वीर में फिल्म इश्क से उनका और काजोल का एक सीन। फिल्म के इस सीन में दोनों की शादी होती है। तस्वीर पर लिखा है- 'इश्क हुआ'... दूसरी स्लाइड में अजय और काजोल की शादी की अनदेखी तस्वीर जिसपर लिखा है-“कैसे हुआ” वहीं तीसरी स्लाइड में काजोल और अजय अपने बच्चों नीसा और युग के साथ हैं और इसपर लिखा है- “अच्छा हुआ”
पोस्ट के कैप्शन में अजय ने लिखा, “जैसे हुआ अच्छा ही हुआ... फिल्म इश्क के 28 साल”
जहां पोस्ट से फैंस रोमांटिक हो गए, वहीं काजोल की एक लाइन सबकी फेवरेट बन गई। उन्होंने कमेंट किया- "आखिरी तस्वीर में हमारे प्यारे कुत्ते कहां हैं?" फैंस हमेशा से काजोल के ह्यूमर की तारीफ करते आए हैं। इस बार भी एक यूजर ने लिखा- “अब कुत्तों की वजह से अजय सर से झगड़ा मत कर लेना!” दूसरे ने लिखा, “इतना रोमांटिक पोस्ट शायद पहली बार देखा है अजय सर का!”
फिल्म ‘इश्क’—90s की सबसे बड़ी हिट्स में एक
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म रिलीज़ होते ही सुपरहिट साबित हुई और 1997 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई। अजय-काजोल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का जादू आज भी दर्शकों के बीच ताज़ा है।
अजय और काजोल की लव स्टोरी और शादी
दोनों की पहली मुलाकात 1995 में फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान शुरू हुई उनकी दोस्ती ने जल्द ही प्यार का रूप ले लिया। लगभग चार साल डेट करने के बाद दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली। उनकी बेटी नीसा देवगन 2003 में और बेटा युग देवगन 2010 में पैदा हुआ।