Saiyaara Day 1 Collection: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को मिली जबरदस्त ओपनिंग, जानें कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में।
यहां जानें 'सैयारा' के पहले दिन का कलेक्शन
Saiyaara Day 1 Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ शुक्रवार 18 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज का पहला दिन था और फिल्म ने 20 करोड़ की शानदार कमाई की। यह आंकड़ा नए कलाकारों के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।
बता दें कि इस फिल्म को हिंदी भाषा में कुल 49.90% ऑक्यूपेंसी मिली। सुबह के शो में जहां 35.51% दर्शक थे, वहीं रात तक यह आंकड़ा 66.62% तक पहुंच गया।
इन आंकड़ों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
कैसे हुई अहान की कास्टिंग?
दरअसल फिल्म के प्रमोशन के दौरान मोहित सूरी ने बताया था कि उन्होंने अहान पांडे को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे अहान के कुछ वीडियो दिखाए थे, जिसमें वे शाहरुख की नकल कर रहे थे। मैंने कहा, मुझे किसी की कॉपी नहीं चाहिए। लेकिन जब मैंने उनसे डिनर पर मुलाकात की और उन्होंने 'सर' से 'भाई' कहना शुरू किया, तभी मुझे असली अहान नजर आए।”
क्या है फिल्म की कहानी?
आक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, संगीत और इमोशन्स की खूबसूरती देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) और कृष कपूर (अहान पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां वाणी एक बहुत ही शर्मीली लेकिन टैलेंटेड सॉन्ग राइटर है, वहीं कृष एक घमंडी सिंगर है जो सुपरस्टार बनना चाहता है।
बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है, जो रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्मों के लिए है।