ग्वालियर: अदनान सामी पर ₹17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मामला पहुंचा कोर्ट
ग्वालियर में गायक अदनान सामी पर 17.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है और मामला अब जिला न्यायालय में पहुंच चुका है। जानिए पूरा विवाद।
अदनान सामी पर 17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मामला पहुंचा कोर्ट
Adnan Sami case: ग्वालियर में मशहूर गायक अदनान सामी एक गंभीर कानूनी विवाद में फंस गए हैं। शहर की रहने वाली लावन्या सक्सेना ने उन पर 17 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। यह मामला वर्ष 2022 का है, जो अब जिला न्यायालय की सुनवाई में है।
क्या है मामला?
लावन्या के अनुसार, उन्होंने अदनान सामी की टीम को 27 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले एक संगीत कार्यक्रम के लिए 33 लाख रुपये में बुक किया था। तय शर्तों के तहत उन्होंने एडवांस में 17.62 लाख रुपये का भुगतान भी किया। लेकिन कार्यक्रम से पहले ही अदनान की टीम ने शो को रद्द कर दिया और बाद में आयोजन का आश्वासन दिया। जब उन्होंने एडवांस राशि वापस मांगी, तो टीम ने लौटाने से स्पष्ट इनकार कर दिया।
कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
शिकायत मिलने के बावजूद इंदरगंज थाना पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद लावन्या ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने अब पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदनान सामी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अदनान सामी के वकील अवधेश सिंह तोमर का कहना है कि अदालत की प्रक्रिया जारी है और पुलिस को जल्द रिपोर्ट पेश करनी होगी। वहीं, लावन्या का कहना है कि यह धोखाधड़ी का सीधा मामला है और उन्हें न्याय की उम्मीद है।
फिलहाल यह विवाद ग्वालियर में चर्चा का विषय बना हुआ है और संगीत जगत में बुकिंग और कॉन्ट्रैक्ट की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहा है।