TS Inter Supplementary Results 2025: तेलंगाना इंटर सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

TSBIE के अनुसार, हर विषय में कम से कम 35% अंक और कुल 1000 में से 350 अंक लाना अनिवार्य है। हालांकि, दृष्टिहीन या श्रवण बाधित छात्रों के लिए पासिंग मार्क 25% रखा गया है।

Updated On 2025-06-16 11:04:00 IST

TS Inter Supplementary Results 2025: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज TS Inter Supplementary Result 2025 को घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने मई में आयोजित Intermediate Public Advanced Supplementary Examination (IPASE) में भाग लिया था, वे अब अपना मार्क्स मेमो आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे चेक करें TS Inter Supply Result 2025?

  • आधिकारिक वेबसाइट–tgbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं।
  • अब ‘Inter Supplementary Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि डालें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो से अपना मार्क्स मेमो डाउनलोड करें।

रिजल्ट में क्या होगा?
ऑनलाइन मार्क्स मेमो में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक जैसी जानकारी दी जाएगी। मूल मार्क्स मेमो और पास सर्टिफिकेट कुछ दिनों बाद स्कूल से प्राप्त किया जा सकेगा।

पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी हैं?
TSBIE के अनुसार, हर विषय में कम से कम 35% अंक और कुल 1000 में से 350 अंक लाना अनिवार्य है। हालांकि, दृष्टिहीन या श्रवण बाधित छात्रों के लिए पासिंग मार्क 25% रखा गया है।

Tags:    

Similar News