Osmania University Results 2025 Out: उस्मानिया विश्वविद्यालय सेमेस्टर परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

Osmania University Results 2025 Out: हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने अप्रैल और मई 2025 में आयोजित UG CBCS (Choice Based Credit System) प्रोग्राम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-05-30 11:30:00 IST

UGC NET June 2025 Revised Schedule

Osmania University Results 2025 Out: हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने अप्रैल और मई 2025 में आयोजित UG CBCS (Choice Based Credit System) प्रोग्राम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसमें BA, BCom, BSc, BBA और BSW जैसे कोर्सेस के रेगुलर और बैकलॉग परीक्षाओं के IV और VI सेमेस्टर के साथ-साथ I से VI सेमेस्टर बैकलॉग रिजल्ट शामिल हैं।

बता दें, जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

OU Result 2025 ऐसे करें चेक:

रिजल्ट चेक करना अब पहले से आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और कुछ ही क्लिक में अपना रिजल्ट देखें।

स्टेप 1: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाएं

स्टेप 2: होमपेज पर “Examination Result” सेक्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3: अपनी संबंधित कोर्स लिंक को चुनें (BA, BCom आदि)

स्टेप 4: अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें

Tags:    

Similar News