UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून 2024 सत्र का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक 

यूजीसी नेट जून 2024 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर ऐलान कर दिया है।

Updated On 2024-10-17 20:35:00 IST

UKPSC PCS Prelims Result 2025

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून 2024 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे और अब सभी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी हुआ है, जहां से उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सितंबर में हुई थी री एग्जाम
बता दें, यूजीसी नेट Re-Exam 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जो कि OMR-आधारित मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, कुछ केंद्रों में तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा फिर से कंप्यूटर-आधारित मोड (CBT) में आयोजित की गई थी।

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु किया जाता है। इस वर्ष से यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा, जिससे इस परीक्षा का महत्व और बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- Punjab TET 2024 Registration: पंजाब टीईटी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट-ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'यूजीसी नेट जून परिणाम 2024 की घोषणा' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
  • आपका यूजीसी नेट स्कोरकार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • स्कोरकार्ड पर दी गई योग्यता स्थिति और अन्य विवरण की जांच करें।
  • भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

Similar News