UP AYUSH UG Counselling 2025: यूपी आयुष यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 का आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

Updated On 2025-12-02 14:10:00 IST

UP AYUSH UG Counselling 2025 के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश आयुष विभाग ने इस राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस चरण में BAMS, BUMS और BHMS जैसे लोकप्रिय आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस राउंड में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ₹2,000 आवेदन शुल्क के साथ सुरक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों को पहले किसी भी काउंसलिंग राउंड में सीट आवंटित हो चुकी है, वे स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 के लिए पात्र नहीं हैं। यानी जिनका सीट अलॉटमेंट पहले ही हो चुका है, उन्हें इस प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 से जुड़ी जरूरी बातें

सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों में मिलने वाली प्रोविजनल सीट स्वीकार करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नोडल सेंटर पर उपस्थित होना होगा। जिन्होंने राउंड-1, 2 या 3 में पंजीकरण किया था लेकिन सीट नहीं मिली थी, उन्हें ₹1,000 रजिस्ट्रेशन शुल्क दोबारा जमा करना होगा।

जो उम्मीदवार स्ट्रे वैकेंसी राउंड-1 और 2 में पहले ही 1,000 रुपये जमा कर चुके हैं, उन्हें राउंड-3 में दोबारा पंजीकरण शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है।

कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप)

  • यूपी आयुष काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यदि पहले पंजीकरण नहीं किया है, तो नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क जानकारी सही तरीके से भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे अंकतालिका, पहचान पत्र, फोटो आदि अपलोड करें।
  • नए अभ्यर्थियों को ₹1,000 पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • कोर्स और कॉलेज का चयन करें।
  • सीट आवंटित होने पर उसे स्वीकार करना अनिवार्य है।
  • अंत में नोडल सेंटर पर जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएं।

आयुष कोर्सों में प्रवेश का यह अंतिम और महत्वपूर्ण अवसर है। यदि आपने अब तक सीट हासिल नहीं की है, तो स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 आपके लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। समय रहते आवेदन करें और अपने मनचाहे आयुष कॉलेज में प्रवेश पाने का सपना पूरा करें।

Tags:    

Similar News