Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाले शिक्षा जगत के इस सबसे बड़े वार्षिक संवाद परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए इस बार भी देश–विदेश के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।
PPC Registration 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाले शिक्षा जगत के इस सबसे बड़े वार्षिक संवाद परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए इस बार भी देश–विदेश के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। 9वें संस्करण के लिए MyGov पोर्टल पर आवेदन विंडो ओपन है और कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर उपलब्ध है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य छात्रों के परीक्षा तनाव को कम करना और उन्हें सकारात्मक ऊर्जा के साथ बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सीधे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं। इस बार भी वे करियर, परीक्षा और जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे।
दो तरह की पंजीकरण विंडो
इस वर्ष छात्रों को पंजीकरण के लिए दो विकल्प दिए गए हैं-जिनके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है, उनके लिए अलग विंडो, जिन छात्रों के पास मोबाइल और ईमेल आईडी मौजूद है, उनके लिए अलग विंडो , पंजीकरण मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या डिजिलॉकर अकाउंट के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
पीएम निवास जाने का मिलेगा अनोखा अवसर
हर साल की तरह, इस बार भी कुछ चयनित एक्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री निवास में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह छात्रों के लिए एक बार मिलने वाला जीवन का बहुमूल्य अनुभव माना जाता है।
सरकार का उद्देश्य एक ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर छात्र के व्यक्तित्व का सम्मान हो, उसे प्रोत्साहन मिले और वह परीक्षा के दबाव से मुक्त होकर अपनी प्रतिभा को खुलकर दिखा सके।