Punjab TET 2024 Registration: पंजाब टीईटी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Bihar Board 12th Result 2025
X
Bihar Board 12th Result 2025
यह परीक्षा पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। PSTET 2024 की परीक्षा 1 दिसंबर को होगी।

Punjab TET 2024 Registration: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

बता दें, यह परीक्षा पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। PSTET 2024 की परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना जरूरी है।

जानें आवेदन की डेट

  1. आवेदन की लास्ट डेट: 4 नवंबर 2024
  2. आवेदन सुधार विंडो: 5 से 8 नवंबर 2024
  3. परीक्षा तिथि: 1 दिसंबर 2024

कौन कर सकता है आवेदन?
पंजाब टीईटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु पर कोई विशेष सीमा नहीं रखी गई है। इसके लिए केवल आवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

पेपर 1 के लिए: कक्षा 1 से 5 के शिक्षण पदों के लिए, उम्मीदवार को कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत होना चाहिए।

पेपर 2 के लिए: कक्षा 6 से 8 के शिक्षण पदों के लिए, उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ D.El.Ed या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- MP के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई हिंदी में पढ़ाई, इंजीनियरिंग के लिए अभी करना होगा इंतजार

PSTET 2024 परीक्षा का पाठ्यक्रम
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
भाषा I (पंजाबी)
भाषा II (अंग्रेजी)
गणित
पर्यावरण अध्ययन
सामाजिक अध्ययन

आवेदन शुल्क
पंजाब टीईटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/OBC केवल पेपर 1 या 2 के लिए1000 रूपए, दोनों पेपर (1 और 2) के लिए 2000 रुपया जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को पेपर 1 या 2 के लिए 500, दोनों पेपर (1 और 2) के लिए1000 जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहलेpstet.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • PSTET 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें
  • और अपने नवीनतम फोटोग्राफ व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story