UBSE UK Board Result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें ताजा अपडेट्स

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे।

Updated On 2025-04-17 13:11:00 IST
AP SSC 10th Result 2025

UBSE UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है! उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे।

जैसे ही तारीख का एलान हुआ है, परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अब रिजल्ट को लेकर बेहद उत्साहित और थोड़े नर्वस भी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी के अनुसार, इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। हाईस्कूल (10वीं): 1,13,690 छात्र और इंटरमीडिएट (12वीं) में 1,09,713 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 

फरवरी में हुई थी एग्जाम 
बता दें, इनमें से हाईस्कूल में 1,11,420 छात्र संस्थागत और 2,268 निजी थे। वहीं इंटरमीडिएट में 1,05,298 संस्थागत और 4,401 निजी परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच हुआ था। राज्यभर में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल थे।

पास होने के लिए चाहिए न्यूनतम 33% अंक
उत्तराखंड बोर्ड के नियमों के अनुसार, छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। इससे कम नंबर होने पर छात्र फेल माने जाएंगे।

रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रोल नंबर डालकर कुछ ही सेकंड में रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।

Similar News