TS SSC Result 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 92.78% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे करें चेक 

TS SSC Result 2025 : तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) ने आखिरकार कक्षा 10 यानी SSC परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Updated On 2025-04-30 15:29:00 IST
TS SSC Result 2025

TS SSC Result 2025 : तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) ने आखिरकार कक्षा 10 यानी SSC परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 92.78% रहा है, और खास बात यह रही कि लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 94.26% के साथ बाजी मारी है। इस साल 5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट में 90% से ऊपर का प्रदर्शन देखने को मिला है।

रिजल्ट कहां देखें?
छात्र अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org पर जाकर  चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘TS SSC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रखें।

Similar News