Rajasthan Board 10th Result: इस दिन जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जल्द जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें जो, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 30 मई तक जारी कर सकता हैं।

Updated On 2024-05-28 15:44:00 IST
PSEB 5th Result 2024

Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 30 मई तक जारी कर सकता हैं। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख के लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे rajresults.nic.in के माध्यम से आपना रिजल्ट देख सकेंगे। 

असंतुष्ट छात्र revaluation करा सकेंगे
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वे अपनी कॉपी के revaluation का कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक आवेदन जमा करना होगा। व्यक्तिगत स्कूलों को आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा।

2 जून, 2023 को जारी हुए थे परिणाम
बता दें, पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 जून, 2023 को जारी हुआ था, जबकि वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के स्कोरकार्ड 18 मई को घोषित किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम का result पिछले साल 25 मई, 2023 को घोषित किया गया था। 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • Students को सबसे पहले rajresults.nic.in आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा। 
  • इसके बाद राजस्थान बोर्ड वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब बोर्ड 10वीं RESULT वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद सबमिट कर दें।
  • उम्मीदवार को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • उपयोग के लिए RESULT की कॉपी डाउनलोड कर लें। 

Similar News