MP Board Result 2025: 10वीं -12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा एक और मौका; जानें डिटेल

MP Board Result 2025: जो छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे, उनके लिए जुलाई माह में सप्लीमेंट्री एग्जाम (पूरक परीक्षा) आयोजित की जाएगी।

Updated On 2025-04-27 17:20:00 IST
MP Board Result 2025

MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 16 लाख छात्रों का इंतजार खत्म करने वाला है। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। अब परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है।

अधिकारियों के मुताबिक, एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।

फेल होने वालों के लिए भी रहेगा मौका
जो छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे, उनके लिए जुलाई माह में सप्लीमेंट्री एग्जाम (पूरक परीक्षा) आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को एक और मौका मिलेगा कि वे अपने करियर को बिना रुकावट आगे बढ़ा सकें।

पिछले साल टॉपर्स ने मचाई थी धूम 
पिछले साल कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक लाकर टॉप किया था, वहीं 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने पहला स्थान प्राप्त किया था। अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने 98.6% अंक हासिल किए थे, जबकि जयंत यादव ने 97.40% के साथ टॉप किया था।

छात्रों की संख्या में हुआ इजाफा 
इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में कुल 16,60,252 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें से 12वीं में 7,06,475 और 10वीं में 9,53,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Similar News