MCC NEET MDS Counselling 2024: खाली सीटों के लिए च्वाइस फिलिंग आज से शुरू; 5 सितंबर करना होगा लॉक

MCC NEET MDS Counselling 2024: एमसीसी नीट एमडीएस की बची सीटों पर प्रवेश के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। च्वाइस लॉकिंग की विंडो 5 सितंबर तक खुली रहेगी। 

Updated On 2024-09-02 10:18:00 IST

MCC NEET MDS Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2024 स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 स्ट्रे राउंड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

5 सितंबर तक कर सकते हैं चॉइस-फिलिंग
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे नीट एमडीएस 2024 चॉइस-फिलिंग 5 सितंबर तक कर सकते हैं। चॉइस-लॉकिंग विंडो 4 सितंबर 2024 को रात 8 बजे खुलेगी और 5 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजे तक खुली रहेगी।

ये भी पढ़ें: UGC NET June Admit Card 2024: NTA ने जारी किया चार सेंटर्स पर दोबारा होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सीट आवंटन 5 से 6 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। वहीं सीट आवंटन परिणाम 7 सितंबर 2024 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर 2024 तक रिपोर्ट करना होगा।

जानें कौन उम्मीदवार कर सकता है अप्लाई
बता दें कि वे उम्मीदवार स्ट्रे राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे जिनके पास सीट नहीं है या उन्होंने काउंसलिंग के 1, 2 और 3 राउंड में सीट सुरक्षित नहीं की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को स्ट्रे राउंड में सीट आवंटित की जाती है, तो उसे आवंटित सीट, कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और शामिल होना होगा अन्यथा उसे अगले एक साल के लिए नीट पीजी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और साथ ही सुरक्षा जमा भी जब्त कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IGNOU July Admission 2024: इग्नू ने बढ़ाई प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट, जानें कब तक कर सकेंगे Apply

Counselling का शुल्क

 

वर्ग रजिस्ट्रेशन फीस(नॉन रिफंडेबल) ट्यूशन (रिफंडेबल)
50% AIQ के लिए, केंद्रीय विश्वविद्यालय 
General 1,000 रुपये 25,000 रुपये
SC, ST, OBC 500 रुपये 10,000 रुपये
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए
All categories 5,000 रुपये 2,00,000 रुपये

 

Similar News