March School Holidays: मार्च में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले; मिलेंगी कई दिनों की छुट्टी, जानिए कब बंद रहेंगे स्कूल

March School Holidays: मार्च में कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हो रहा हैं। इसके साथ ही इस महीने कई त्यौहार भी है। इसके चलते स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

Updated On 2024-03-03 18:22:00 IST
मार्च में इतने दिन स्कूल बंद रहेंगे।

March School Holidays: मार्च का महीना परीक्षा वाला होता है, तो वहीं कई त्योहारों के कारण छुट्टियां भी आती है। मार्च में दूसरे हफ्ते से रमजान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही शिवरात्रि, होली जैसे कई बड़े पर्व है। 

आइए जानते हैं कब-कब छुट्टियां होंगी
5 मार्च
- महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती 
8 मार्च- महा शिवरात्रि
24 मार्च- होलिका दहन
25 मार्च- होली
29 मार्च- गुड फ्राइडे
31 मार्च- ईस्टर

वीकेंड पर भी होगी मस्ती
बता दें, मार्च में कुल 5 शनिवार और 4 रविवार भी हैं और छात्र इन दिनों भी एन्जॉय कर सकेंगे। ज्यादातर स्कूल शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहते हैं। वहीं कुछ स्कूलों में तीसरे शनिवार या आखिरी शनिवार को छुट्टी रहती है। 

इन राज्य ने की छुट्टियों की घोषणा
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों ने 8 मार्च से शुरू होने वाली महा शिवरात्रि के लिए स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है। 3 दिन की लगातार छुट्टी इसलिए है, क्योंकि महा शिवरात्रि के बाद महीने का दूसरा शनिवार और रविवार आ रहा है।

Similar News