Lucknow University में पीएचडी के लिए एडमिशन प्रारंभ, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय में सभी सब्जेक्ट के लिए 372 सीटें हैं।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2024-01-05 18:16:00 IST
Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में पीएचडी की 372 सीटें निकाली गई है। अभ्यार्थी आवेदन 22 जनवरी तक कर सकेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय में सभी सब्जेक्ट के लिए 372 रिक्त हैं। यह सीटें सम्बद्ध महाविद्यालयों में 525 सीटों को मिलाकर कुल 898 हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी ने 2023-24 के लिए 58 अंशकालिक सीटों पर भी एडमिशन की घोषणा कर दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा।
होमपेज पर pdf एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करिए। लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
अब फीस का भुगतान कर सकते हैं।
फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।