CG Pre BEd Result 2024: सीजी प्री बीएड रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

सीजी व्यापम प्री बीएड के साथ ही स्कोरकार्ड और मेरिट सूची जारी की जाएगी। स्कोरकार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए है, जिससे सफल उम्मीदवार कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

Updated On 2024-08-08 22:17:00 IST
TS Inter Results 2025

CG Pre BEd Result 2024: सीजी प्री बीएड रिजल्ट और स्कोरकार्ड अगस्त के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर  डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन यानी मोबाइल नंबर, आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। 

बता दें, शैक्षणिक सत्र 2024-2026 के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न निजी और सरकारी कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित 2-वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन कार्यक्रम बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर-की आयोग द्वारा पहले ही जारी कर चुका है।

सीजी व्यापम प्री बीएड के साथ ही स्कोरकार्ड और मेरिट सूची जारी की जाएगी। स्कोरकार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए है, जिससे सफल उम्मीदवार कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। 

ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर, “Result and Merit List” पर जाएं और क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन के लिए एक नया पेज ओपन होगा। 
  • यहां अपना मोबाइल नंबर/ आईडी और पासवर्ड दर्ज को करें।
  • इसके बाद लॉग इन फ़ील्ड के नीचे दिए गए "login" बटन पर क्लिक करें।
  • स्कोरकार्ड के साथ रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपने स्कोरकार्ड पर लिखी जानकारी को ध्यान से चेक कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar News