Bihar Board 12th Arts Topper List 2025: आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

Bihar Board 12th Arts Topper List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-03-25 14:39:00 IST

Bihar Board 12th Arts Topper List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल कुल 86.5% छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है।

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2025 (Arts स्ट्रीम)
रैंक 1:
अंकिता कुमारी – 473 अंक (94.6%)
शाकिब शाह – 473 अंक (94.6%)

रैंक 2:
अनुष्का कुमारी – 471 अंक (94.2%)

रैंक 3:
रोकैया फातमा – 470 अंक (94%)
आरती कुमारी – 470 अंक (94%)
सानिया कुमारी – 470 अंक (94%)

रैंक 4:
अंकित कुमार – 469 अंक (93.8%)

रैंक 5:
अंशु रानी – 468 अंक (93.6%)
चंद्रमणि लाल – 468 अंक (93.6%)
ऋषु कुमार – 468 अंक (93.6%)
संजना कुमारी – 468 अंक (93.6%)
तनु कुमारी – 468 अंक (93.6%)
अर्चना मिश्रा – 468 अंक (93.6%)

बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेगी पुरस्कार राशि
बिहार सरकार टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए नकद पुरस्कार और अन्य उपहार प्रदान करती है। इस साल भी टॉपर्स को निम्नलिखित इनाम दिए जाएंगे:

  1. प्रथम स्थान – 1,00,000रुपए + लैपटॉप + Kindle e-Reader
  2. द्वितीय स्थान – 75,000रुपए + लैपटॉप
  3. तृतीय स्थान – 50,000रुपए + लैपटॉप
  4. चौथे से दसवें स्थान तक – 30,000 रुपए+ लैपटॉप

Similar News