MPBSE Re-Exam Timetable: 10वीं-12वीं सेकंड एग्जाम टाइमटेबल जारी, 17 जून से शुरू होंगे पेपर, जानें किन छात्रों को मिलेगा मौका

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सेकंड चांस एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर दिया है।

Updated On 2025-05-14 14:18:00 IST

MPBSE Releases Re-Exam Timetable: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सेकंड चांस एग्जाम का टाइमटेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 जून 2025 से शुरू होंगी।

जिन छात्रों ने मुख्य परीक्षा के दौरान एक या अधिक विषयों में असफलता पाई थी, परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे, या समय पर केंद्र नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें अब एक और मौका मिलेगा। कुल 15,967 छात्र इस सेकंड परीक्षा के लिए पात्र माने गए हैं।

फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका

नई शिक्षा नीति के तहत अब 'पूरक परीक्षा (Supplementary Exam)' शब्द को हटा दिया गया है। इसके स्थान पर अब छात्र सिर्फ उन विषयों में दोबारा परीक्षा देंगे जिनमें वे फेल हुए थे, और उनकी मार्कशीट में पूरक शब्द का कोई उल्लेख नहीं होगा। यहां तक कि यदि कोई छात्र सभी विषयों में फेल हो गया है, तब भी वह सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकता है।

कक्षा 10वीं सेकंड एग्जाम टाइमटेबल:

  1. 17 जून (मंगलवार): हिंदी
  2. 18 जून (बुधवार): उर्दू
  3. 19 जून (गुरुवार): अंग्रेज़ी
  4. 20 जून (शुक्रवार): राष्ट्रीय कौशल योग्यता विषय
  5. 21 जून (शनिवार): गणित
  6. 23 जून (सोमवार): विज्ञान
  7. 24 जून (मंगलवार): विभिन्न भाषाएं और श्रवण/दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विशेष पेपर
  8. 25 जून (बुधवार): संस्कृत
  9. 26 जून (गुरुवार): सामाजिक विज्ञान

इन परीक्षाओं के नियम और समय वही रहेंगे जो फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित मुख्य परीक्षा के दौरान लागू थे।

इन्हें भी मिलेगा मौका

खास बात यह है कि जिन छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है लेकिन अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, वे भी इस सेकंड एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र किसी कारणवश परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे, उन्हें भी अब यह दूसरा मौका मिलेगा।

Similar News