MHT CET Counselling 2025: एमएचटी सीईटी की काउंसलिंग शुरू, 8 जुलाई से पहले करें रजिस्ट्रेशन

MHT CET Counselling 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए बी.टेक और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के पहले वर्ष तथा 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स की काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है।

Updated On 2025-07-02 12:59:00 IST

एमएचटी सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

MHT CET Counselling 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए बी.टेक और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के पहले वर्ष तथा 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स की काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब mahacet.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 जुलाई, 2025 है। इस तारीख के बाद आवेदन केवल गैर-CAP सीटों के लिए मान्य होंगे। इसलिए यदि आप चाह रहे हैं कि आपको राज्य सरकार द्वारा संचालित CAP काउंसलिंग के माध्यम से सीट मिले, तो अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करें।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • महाराष्ट्र राज्य के विद्यार्थी
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के वैध प्रवासी प्रमाणपत्र धारक
  • देश के किसी भी हिस्से से योग्य छात्र

रजिस्ट्रेशन फीस का क्या है नियम?

जिन उम्मीदवारों ने MHT CET 2025 दिया है, उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। और जिनके पास JEE (Main) या NEET (UG) का वैध स्कोर है लेकिन उन्होंने MHT CET नहीं दिया है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से फीस भरनी होगी।

फीस विवरण:
जनरल कैटेगरी (महाराष्ट्र, OMS, J&K, Ladakh Migrants): ₹1000 और रिज़र्व कैटेगरी (SC, ST, NT, OBC आदि), PWD, अनाथ और ट्रांसजेंडर आवेदक (महाराष्ट्र से): ₹800 देना होगा। 

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स:
ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी मूल दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है। CET Cell द्वारा यह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News