CLAT Counselling 2026: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जानें काउंसलिंग फीस, राउंड-1 अलॉटमेंट डेट
CLAT Counselling 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज 27 दिसंबर है। जानें काउंसलिंग फीस, राउंड-1 अलॉटमेंट डेट, फ्रीज-फ्लोट विकल्प और पूरी प्रक्रिया की जानकारी।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 27 दिसंबर 2025 की रात 10 बजे समाप्त हो जाएगी।
CLAT Counselling 2026: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 27 दिसंबर 2025 की रात 10 बजे समाप्त हो जाएगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) के कंसोर्टियम ने पात्र उम्मीदवारों को तय समय से पहले आवेदन पूरा करने की सलाह दी है। जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग इनविटेशन मिला है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CLAT Counselling 2026: अहम तारीखें
- पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट: 7 जनवरी 2026
- राउंड-1 फीस भुगतान व सीट कन्फर्मेशन: 7 से 15 जनवरी 2026
- दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट: 22 जनवरी 2026
- तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट: 5 फरवरी 2026
- चौथी अलॉटमेंट लिस्ट: 2 मई 2026
- पांचवीं और अंतिम अलॉटमेंट: 15 मई 2026
काउंसलिंग फीस कितनी देनी होगी
- सामान्य वर्ग: ₹30,000
- SC / ST / अन्य आरक्षित वर्ग: ₹20,000
यह राशि ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकती है।
CLAT Counselling 2026 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवारों को सबसे पहले कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉग-इन डिटेल्स से पोर्टल में प्रवेश करना होगा। डैशबोर्ड पर दिखाई देने वाले काउंसलिंग इनविटेशन को स्वीकार करने के बाद फीस का भुगतान करें। इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार NLUs का चयन करें- UG कोर्स के लिए अधिकतम 15 और PG के लिए 5 विकल्प भरे जा सकते हैं। आवेदन सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को अच्छी तरह जांचना जरूरी है।
फ्रीज, फ्लोट और एग्जिट विकल्प क्या हैं?
काउंसलिंग के दौरान सीट मिलने पर उम्मीदवारों को तीन विकल्प दिए जाते हैं-
- Freeze: आवंटित सीट स्वीकार कर आगे की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेना
- Float: बेहतर विकल्प मिलने की संभावना के साथ मौजूदा सीट सुरक्षित रखना
- Exit: काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर होना
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
जो छात्र NLUs में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें समय रहते रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान पूरा करना चाहिए। तय समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।