CCMT Round 1 Seat Allotment Result 2025: राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CCMT Round 1 Seat Allotment Result 2025: जो छात्र CCMT 2025 के माध्यम से M.Tech/M.Arch/M.Plan में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उनके लिए बड़ी खबर है! राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 9 जून को जारी कर दिया गया है।

Updated On 2025-06-09 11:55:00 IST

CCMT Round 1 Seat Allotment Result 2025: जो छात्र CCMT 2025 के माध्यम से M.Tech/M.Arch/M.Plan में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उनके लिए बड़ी खबर है! राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 9 जून को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

कैसे देखें CCMT 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

  • वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Round 1 Seat Allotment Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने GATE रजिस्ट्रेशन ID, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन से लॉगिन करें।
  • अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस देखें और PDF डाउनलोड करें।

सीट अलॉट होने के बाद अब क्या करें?

जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें ये जरूरी स्टेप्स समय पर पूरे करने होंगे:

  • सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान करें (डेडलाइन: 14 जून, शाम 5:30 बजे तक)।
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और वेरिफिकेशन करवाएं (9 जून से 17 जून, दोपहर 12:30 बजे तक)।
  • अपनी विलिंगनेस दर्ज करें: Freeze / Float / Slide या फिर Withdrawal चुनें।
  • फीस भरने के बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें।
Tags:    

Similar News