CBSE Supplementary Result 2025: सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें संभावित तारीख
CBSE 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कब आएगा? जानें संभावित तारीख, रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट और आसान तरीका।
CBSE Supplementary Result 2025
CBSE Supplementary Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं -12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक कराई जा रही हैं। अब लाखों छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक यह जानना चाह रहे हैं कि CBSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?
कब आएगा रिजल्ट?
पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 के बीच जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं हुई है।
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- अब रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें
- इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
- अंत में रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालें या स्क्रीनशॉट सेव करें
वैकल्पिक तरीके:
- DigiLocker ऐप/वेबसाइट के ज़रिए डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
- UMANG ऐप से भी रिजल्ट देखा जा सकता है
- SMS सेवा के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिजल्ट पाएं