Stock Market Today: ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी चमके, महंगाई के आंकड़ों पर सबकी नजर

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे। दोपहर में सेंसेक्स करीब 400 और निफ्टी 120 अंक ऊपर था। ऑटो और मेटल शेयरों की तेजी ने बाजार को सहारा दिया।

Updated On 2025-09-08 13:23:00 IST

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार 8 सितंबर (सोमवार) को दोपहर के सत्र में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे थे। ऑटो और मेटल शेयरों में आई जोरदार तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट दिया। दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 400 और निफ्टी 120 अंक ऊपर था। वहीं, इंडिया विक्स 11 के नीचे बना रहा, जिससे बाजार में फिलहाल किसी तरह की घबराहट के संकेत नहीं दिख रहे।

दोपहर करीब 1 बजे सेंसेक्स 380 से ज्यादा अंक चढ़कर 81072 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 120 अंक की बढ़त के साथ 24859 के ऊपर कारोबार कर रहा था। मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रहा। जहां 2400 से अधिक शेयर चढ़े, 1640 गिरे और 196 बिना बदलाव के रहे।

निवेशकों की नजर महंगाई डेटा पर

आगे बाजार की चाल भारत और अमेरिका से आने वाले महंगाई आंकड़ों पर निर्भर करेगी। यह आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर संकेत देंगे। पिछली बैठक में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने 25 बेसिस पॉइंट की रेट कट की संभावना जताई थी। वहीं, हाल में आई कमजोर जॉब रिपोर्ट ने दर कटौती की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया।

ऑटो सेक्टर का दबदबा

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स दिन का स्टार रहा। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गजों में मजबूती दिखी। स्ट्रीट पर खुशी का माहौल रहा क्योंकि कंपनियों ने कारों की कीमतों में 65 हजार रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की। इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।

मेटल शेयरों में भी चमक

निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ऊपर चढ़ा। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और जिंदल स्टील में तेजी रही। इसका सहारा मिला मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट से, जिसमें भारतीय स्टील सेक्टर को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिखा गया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि घरेलू मांग मजबूत है और मार्जिन में सुधार दिखेगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, अगर निफ्टी 24200 से ऊपर बना रहता है और 25000 के पार क्लोजिंग देता है, तो तेजी 25300 तक जा सकती है। लेकिन अगर ये लेवल नहीं मिलते हैं, तो बाजार 24200 से 25000 के बीच ही कंसोलिडेट कर सकता।कुल मिलाकर, निवेशक अभी सतर्क होकर महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News