शेयर बाजार में जोरदार तेजी: HDFC बैंक, LIC समेत 9 कंपनियों की मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा

2-6 जून 2025 के सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में तेजी, HDFC बैंक, ICICI, बजाज फाइनेंस समेत 9 टॉप कंपनियों की मार्केट कैप में कुल ₹1,00,850.96 करोड़ का इजाफा। सिर्फ TCS को हुआ नुकसान।

Updated On 2025-06-08 18:06:00 IST

Stock Market: 2 से 6 जून 2025 तक भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दो हफ्तों की गिरावट के बाद बाजार में नई ऊर्जा आई और निवेशकों का विश्वास लौटा। निफ्टी 252 अंक (1.02%) बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 737.98 अंक (0.91%) चढ़कर 82,188.99 पर पहुंच गया।

इस सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों की मार्केट कैप में कुल ₹1,00,850.96 करोड़ का इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा फायदा HDFC बैंक को मिला, जिसका मार्केट कैप ₹26,668.23 करोड़ बढ़कर ₹15,15,853.85 करोड़ हो गया।

9 दिग्गज कंपनियों को हुआ बड़ा फायदा

  • बजाज फाइनेंस: ₹12,322.96 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹5,82,469.45 करोड़
  • ICICI बैंक: ₹9,790.87 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹10,41,053.07 करोड़
  • HUL: ₹9,280.89 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹5,61,282.11 करोड़
  • भारती एयरटेल: ₹7,127.63 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹10,65,894.55 करोड़
  • LIC: ₹3,953.12 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹6,07,073.28 करोड़
  • इन्फोसिस: ₹519.27 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹6,49,739.73 करोड़
  • SBI: ₹401.61 करोड़ की बढ़त, कुल मार्केट कैप ₹7,25,437.74 करोड़

इस दौरान केवल TCS की मार्केट कैप में गिरावट देखी गई, जो कि ₹28,510.53 करोड़ घटकर ₹12,24,975.89 करोड़ रह गया।

आगामी सप्ताह में बाजार की चाल वैश्विक आर्थिक संकेतों, अमेरिकी टैरिफ और घरेलू महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

Tags:    

Similar News