Cheque clearance: 2 दिन में नहीं, कुछ घंटों में होंगे चेक क्लियर, जानें कब से लागू होगा नया क्लियरेंस सिस्टम

Cheque clearance: 4 अक्टूबर से कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। आरबीआई नया क्लियरेंस सिस्टम में अमल में लाने जा रहा।

Updated On 2025-08-14 15:32:00 IST

RBI Cheque clearance New system: भारतीय रिजर्व बैंक चेक क्लियरेंस सिस्टम में बदलाव करने जा रहा। इसके बाद से चेक कुछ घंटों में ही क्लियर हो जाएंगे। नया सिस्टम 4 अक्तूबर से अमल में आएगा। अभी चेक क्लियर होने में कम से कम 2 वर्किंग डे लग जाते हैं। नए सिस्टम के तहत कुछ घंटों में चेक क्लियर होकर खाते में पैसे आ जाएंगे।

ये नया सिस्टम 'कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट' है। इसके लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में हो जाएगा।

नया चेक क्लियरेंस सिस्टम लागू होगा

अभी तक चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत चेक क्लियरिंग में T+1 या दो कार्यदिवस का समय लगता था। लेकिन अब RBI ने इसे और तेज बनाने के लिए बैच प्रोसेसिंग की जगह कंटिन्यूअस क्लियरिंग और ऑन-रियलाइजेशन सेटलमेंट का सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है।

कब और कैसे होगा बदलाव?

RBI ने कहा कि नई व्यवस्था दो चरणों में लागू होगी। इसका पहला फेज 4 अक्तूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक रहेगा और दूसरा फेज 3 जनवरी 2026 से शुरू होगा। पहले चरण में, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही प्रेजेंटेशन सेशन चलेगा। बैंक में चेक आते ही उसे फौरन स्कैन कर क्लियरिंग हाउस भेजना होगा। इसके बाद ड्रॉई बैंक (जिसके खाते से पैसा कटना है) को शाम 7 बजे तक चेक को मंजूरी या अस्वीकृति देनी होगी। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता, तो चेक को मंजूर मानकर सेटलमेंट में शामिल कर लिया जाएगा।

दूसरे चरण में, चेक की कन्फर्मेशन टाइमिंग और सख्त हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर, अगर सुबह 10 से 11 बजे के बीच चेक मिला, तो 3 घंटे के भीतर यानी दोपहर 2 बजे तक जवाब देना होगा। समय सीमा में जवाब न मिलने पर चेक को मंजूर मान लिया जाएगा।

ग्राहकों को क्या फायदा?

नए चेक क्लियरेंस सिस्टम के तहत, चेक क्लियर होने के तुरंत बाद, अधिकतम एक घंटे के भीतर, पैसा ग्राहक के खाते में जमा हो जाएगा। इससे लोगों को न सिर्फ जल्दी पैसा मिलेगा, बल्कि चेक क्लियरिंग में होने वाली देरी और जोखिम भी कम होंगे।

RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस बदलाव की पूरी जानकारी अपने ग्राहकों को दें और समय पर सिस्टम अपग्रेड कर नई प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार रहें। यह बदलाव खास तौर पर बिजनेस और ऐसे ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जिनके लिए चेक पेमेंट का समय पर क्लियर होना बेहद जरूरी है। अब उन्हें 2 दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और पैसों का लेन-देन और तेज हो जाएगा और बैंक की जवाबदेही भी बढ़ जाएगी।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News