Income Tax New Form: अब टैक्स रिटर्न भरना होगा और आसान! ITR-1 और ITR-4 में हुआ बड़ा बदलाव
Income Tax New Form: इस साल के इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से हो सकती है। आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म का भी सरकार की ओर से सरलीकरण किया गया है।
Income Tax New Form: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए नए ITR फॉर्म 1 (सहज) और फॉर्म 4 (सुगम) जारी कर दिए हैं। अब ₹50 लाख तक की आमदनी वाले सैलरी पाने वाले लोग, छोटे व्यापारी और प्रोफेशनल्स आसानी से अपना रिटर्न भर सकेंगे। खास बात यह है कि अब वे लोग भी ITR-1 भर सकते हैं, जिनको शेयर या म्यूचुअल फंड से ₹1.25 लाख तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन हुआ है। पहले इसके लिए उन्हें जटिल ITR-2 भरना पड़ता था।
इस बदलाव से टैक्स भरना आसान हो गया है और छोटे निवेशकों को राहत मिली है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे ज्यादा लोग समय पर और खुद से रिटर्न भरने के लिए प्रेरित होंगे। अगर आपने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच कोई कमाई की है, तो आपको 31 जुलाई 2025 तक रिटर्न फाइल करना होगा। इसके बाद देरी पर जुर्माना लगेगा।
ITR-1 (सहज) कौन भर सकता है?
ITR-1 फॉर्म उन लोगों के लिए है:
- जिनकी कुल सालाना आय ₹50 लाख से कम है
- जिनकी आय सैलरी, पेंशन, एक मकान से किराया या बैंक ब्याज से होती है
- जिनकी कृषि आय ₹5,000 से कम है
- जिनको ₹1.25 लाख तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (शेयर या म्यूचुअल फंड से) हुआ है
लेकिन ये फॉर्म नहीं भर सकते:
- कंपनी के डायरेक्टर
- जिनके पास अनलिस्टेड शेयर हैं
- जिनकी विदेश में संपत्ति या आमदनी है
- जिन पर ESOP टैक्स या धारा 194N (बड़ी नकद निकासी) का असर है
इसे भी पढ़ें: Pan Card: आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? इस तरीके से कर सकते हैं पता, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर रहें अलर्ट
ITR-4 (सुगम) किसके लिए है?
ITR-4 फॉर्म उन लोगों के लिए है:
- जिनकी आय ₹50 लाख तक है
- जो छोटे व्यापारी, फ्रीलांसर, डॉक्टर, ट्रांसपोर्टर या प्रोफेशनल हैं
- जिनकी आय अनुमानित टैक्स स्कीम (धारा 44AD, 44ADA, 44AE) के तहत आती है
- जिनको शेयर या म्यूचुअल फंड से ₹1.25 लाख तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन हुआ है
इसे भी पढ़ें: Train Ticket Missing: ट्रेन टिकट खोने से बढ़ गया है टेंशन, इस तरीके से दोबारा मिल सकता है आपका टिकट
लेकिन ये फॉर्म नहीं भर सकते:
- कंपनी डायरेक्टर
- अनलिस्टेड शेयर रखने वाले
- जिनकी विदेश में संपत्ति या आमदनी है
- जिनकी कृषि आय ₹5,000 से ज्यादा है
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की एडवाइज़ जरूर लें।)
(कीर्ति)