Train Ticket Missing: ट्रेन टिकट खोने से बढ़ गया है टेंशन, इस तरीके से दोबारा मिल सकता है आपका टिकट

Train Ticket Missing: रेल यात्रा के दौरान टिकट का गुम हो जाना एक तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है। कई बार यात्रियों को लगता है कि अब यात्रा करना संभव नहीं रहेगा, लेकिन भारतीय रेलवे ने ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पष्ट और सहायक नियम बनाए हैं। यदि आपने टिकट कंफर्म या आरएसी बुक किया था और वह गुम हो गया है, तो आपके पास कुछ वैकल्पिक उपाय होते हैं जिनके जरिए आप अपनी यात्रा बिना रुकावट के जारी रख सकते हैं।
गुम टिकट की स्थिति में सबसे जरूरी है शांत रहना और फौरन स्टेशन पर मौजूद मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक से संपर्क करना। यदि आपने ई-टिकट बुक किया है, तो आपको घबराने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है आप यात्रा के दौरान सिर्फ एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपने PRT (काउंटर टिकट) लिया था और वह गुम हो गया, तो आप डुप्लीकेट टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए रेलवे कुछ शर्तों और शुल्क के साथ यह सुविधा देता है।
इसे भी पढ़ें: =Passport Registration: घर बैठे पासपोर्ट के लिए करें अप्लाई, 5 स्टेप में आएगा आपके हाथों में
डुप्लीकेट टिकट प्राप्त करने के नियम
चार्ट बनने से पहले टिकट गुम हो: यदि टिकट की गुमशुदगी ट्रेन के चार्ट बनने से पहले की जाती है, तो यात्री को डुप्लीकेट टिकट मिल सकता है। इसके लिए सेकंड क्लास व स्लीपर क्लास में ₹50 प्रति यात्री और अन्य क्लास में ₹100 प्रति यात्री शुल्क लिया जाता है। पहचान पत्र और PNR नंबर अनिवार्य होता है।
चार्ट बनने के बाद गुम हो जाए: इस स्थिति में यात्री को कुल किराए का 50% शुल्क देकर डुप्लीकेट टिकट दिया जाता है। यदि टिकट RAC हो और चार्ट बन चुका हो, तो डुप्लीकेट टिकट नहीं मिलता।
टिकट फट या क्षतिग्रस्त हो जाए: ऐसे टिकटों के लिए कुल किराए का 25% शुल्क लिया जाता है, बशर्ते पहचान सुनिश्चित की जा सके।
अगर बाद में टिकट मिल जाए: यात्री डुप्लीकेट और असली दोनों टिकट दिखाकर डुप्लीकेट टिकट का 95% पैसा वापस पा सकता है (₹20 कटौती के साथ)।
इसे भी पढ़ें: Plot Buying: जिंदगीभर की पूंजी लगाकर खरीद रहे हैं प्लॉट? 10 दस्तावेजों को देखकर ही करें परचेस
जरूरी सुझाव
- टिकट गुम होने पर PNR नंबर और पहचान पत्र हमेशा पास रखें।
- IRCTC ऐप या वेबसाइट से बुक किए गए टिकट का स्क्रीनशॉट या मेल सेव रखें।
- यात्रा से पहले या स्टेशन पर किसी अधिकारी को गुमशुदगी की सूचना दें, ताकि मिसयूज़ न हो।
- रेलवे अधिकारी कभी भी आपकी सीट पर टिकट मांग सकते हैं, ऐसे में विकल्प तैयार रखें।
ट्रेन टिकट गुम होना परेशानी जरूर है, लेकिन असंभव स्थिति नहीं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यावहारिक नियम बनाए हैं, जिनका सही समय पर उपयोग कर आप बिना रुके यात्रा जारी रख सकते हैं। जरूरत है सिर्फ सतर्कता, जानकारी और सही प्रक्रिया अपनाने की।
(कीर्ति)