Passport Registration: घर बैठे पासपोर्ट के लिए करें अप्लाई, 5 स्टेप में आएगा आपके हाथों में

Passport Registration Process
X
पासपोर्ट बनवाने की आसान प्रक्रिया।
Passport Registration: पासपोर्ट एक बेहद अहम दस्तावेज होता है। आप अगर इसे बनवाना चाहते हैं तो घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Passport Registration: आज के डिजिटल युग में पासपोर्ट बनवाना अब किसी झंझट से कम नहीं रहा। पहले जहां घंटों लाइन में लगना पड़ता था, अब वही काम मोबाइल या लैपटॉप से कुछ क्लिक में हो सकता है। घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके आप आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं वो भी बिना दलाल या एजेंट के।

चाहे आप नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हों या छुट्टियां मनाने, पासपोर्ट पहला जरूरी दस्तावेज होता है। सरकार की Passport Seva सेवा ने इसे बेहद आसान बना दिया है। बस आपको कुछ डॉक्युमेंट्स तैयार रखने हैं और ऑनलाइन प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया...

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

"New User Registration" पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें – नाम, जन्मतिथि, ईमेल, लॉगिन ID आदि।

पासवर्ड सेट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

ईमेल पर आए लिंक से अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।

इसे भी पढ़ें: Plot Buying: जिंदगीभर की पूंजी लगाकर खरीद रहे हैं प्लॉट? 10 दस्तावेजों को देखकर ही करें परचेस

आवेदन फॉर्म भरना
वेबसाइट पर लॉगिन करें और "Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport" का ऑप्शन चुनें।

आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें नाम, पता, जन्मतिथि, पहचान संबंधी जानकारी भरनी होती है।

पुराना पासपोर्ट हो तो उसकी डिटेल्स भी भरनी होती है (री-इश्यू केस में)।

अंत में फॉर्म को सबमिट करें और ARN (Application Reference Number) नोट कर लें।

अपॉइंटमेंट और फीस भुगतान
फॉर्म सबमिट करने के बाद, "Pay and Schedule Appointment" ऑप्शन पर क्लिक करें।

नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या POPSK चुनें और उपलब्ध डेट देखें।

ऑनलाइन फीस भुगतान करें (डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/UPI)।

भुगतान के बाद अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करें।

डॉक्युमेंट्स और वेरिफिकेशन
अपॉइंटमेंट वाले दिन दिए गए समय पर PSK/POPSK पहुंचे।

साथ में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी व ओरिजिनल लेकर जाएं।

वहां बायोमेट्रिक, फोटो और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होता है।

इसे भी पढ़ें: New Pan Card: खो गया है आपका पैन कार्ड? जानें नया कार्ड बनवाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस

पुलिस वेरिफिकेशन और डिलीवरी
डॉक्युमेंट्स सही पाए जाने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होता है।

पुलिस आपके पते पर आकर जानकारी की पुष्टि करता है।

वेरिफिकेशन क्लियर होने के बाद पासपोर्ट प्रिंट होकर स्पीड पोस्ट से आपके पते पर भेज दिया जाता है।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story