एक दिन की कमाई 48 करोड़ रुपए: कौन हैं जगदीप सिंह, जो बने वर्ल्ड में सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO

Worlds Highest Paid CEO: भारतीय मूल के जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं। क्वांटमस्केप (QuantumScape) के सीईओ की सालाना कमाई 17,500 करोड़ रुपए है। जानिए उनकी कहानी।

Updated On 2025-01-05 10:14:00 IST
Worlds Highest Paid CEO: जगदीप सिंह की की सालाना इनकम 17,500 करोड़ रुपए है।

Worlds Highest Paid CEO: भारतीय मूल के जगदीप सिंह ने अपनी मेहनत से ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है। जगदीप सिंह दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले  CEO बन गए हैं। जगदीप सिंह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी  क्वांटमस्केप (QuantumScape) के  CEO हैं। जगदीप सिंह एक दिन में 48 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। उनकी सालाना इनकम 17,500 करोड़ रुपए है। यह सैलरी पैकेज इतना बड़ा है कि इसे जानकर अरबपति भी हैरान रह जाएं।  

कई बड़े सीईओ के कमाई में पीछे छोड़ा
जगदीप सिंह की इनकम का बड़ा हिस्सा स्टॉक ऑप्शन से जुड़ा था। यह फाइनेंनशियल पैकेज 2.3 बिलियन डॉलर के बराबर था। जगदीप ने हॉक टैन (ब्रॉडकॉम) और निकेश अरोड़ा (पैलो अल्टो नेटवर्क्स) जैसे बड़े उद्योगपतियों की आय को काफी पीछे छोड़ दिया। फरवरी 2024 में, जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, जगदीप अब भी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं।

2010 में की थी क्वांटमस्केप की स्थापना
जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप की स्थापना 2010 में की थी। इस कंपनी को जगदीप ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बेहतर बैटरियां बनाने के मकसद से शुरू किया। उनकी मेहनत और तकनीकी सोच ने क्वांटमस्केप को उन्नत बैटरी तकनीक के क्षेत्र में एक लीडर बना दिया। आज क्वांटमस्केप दुनिया भर में इलेक्ट्रिक बैटरियों की सप्लाई करती है। कंपनी का दावा है कि उसकी बैटरियां एक बार चार्ज होने पर ज्यादा देर तक चल सकती है। 

प्रतिष्ठित संस्थानों से कर चुके हैं पढाई
जगदीप सिंह एक बेहद मजबूत एजुकेशनल बैकग्राउंड से आते हैं। जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से एमबीए किया। पढ़ाई करने के बाद जगदीप ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक कई कंपनियों में काम किया। इस दौरान नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने और इनोवेशन करने का मौका मिला। दस साल तक दूसरी कंपनियों में काम करने के बाद जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप की नींव रखी और एक खास मुकाम हासिल किया।

ज्यादा बैकअप देने वाली बैटरियों का कॉन्सेप्ट
जगदीप सिंह ने जब क्वांटमस्केप की नींव रखी, उस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रेंड शुरू ही हो रहा था। जगदीप ने भांप लिया कि आने वाले समय में बैटरियों की डिमांड बढ़ने वाली है। जगदीप ने ज्यादा बैकअप देने वाली बैटरियों के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया। ठान लिया कि वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक ऐसी बैटरी बनाएंगे जिसका बैकअप जबरदस्त हो। जगदीप ने जल्द ही तेजी से चार्ज होने और लंबे समय तक बैकअप देने वाली बैटरियां बनाने में सफलता हासिल कर ली।

सॉलिड-स्टेट बैटरी से बदली इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडस्ट्री
जगदीप ने  लिथियम-आयन बैटरियों की जगह सॉलिड-स्टेट बैटरियां बनाई। यह टेक्नोलॉजी पर्यावरण के लिहाज से फिट है। इन बैटरियों से जहां कार्बन इमिशन कंट्रोल होता है, वहीं, यह लीथियम बैटरियों की तुलना में सेफ भी मानी जाती हैं। इस तकनीक की मदद से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इंडस्ट्री में सुधार हुआ है। इन बैटरियों की मदद से ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां तैयार की जा रही हैं जिनसे ज्यादा दूरी तक सफर किया जा सकता है। 

Similar News