Utility Tips: UPI अकाउंट बनाना चाहते हैं? 5 ज़रूरी बातें जान लें, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता
Utility Tips: यूपीआई से पेमेंट सबसे आसान तरीका हो गया है। ऐसे में हर कोई यूपीआई अकाउंट बनाता है। हालांकि, इसे बनाने में बरती गई लापरवाही आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है।
Utility Tips: डिजिटल इंडिया की रफ्तार के साथ-साथ आज करोड़ों लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल कर रहे हैं। शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक, अब सब कुछ चंद सेकंड में मोबाइल से किया जा सकता है। लेकिन जितनी तेजी से लोग UPI को अपना रहे हैं, उतनी ही तेजी से इससे जुड़े फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। खासतौर पर नए यूजर्स या उम्रदराज़ लोगों को अक्सर धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है। इसलिए अगर आप या आपके परिवार के सदस्य नया UPI अकाउंट बनाने जा रहे हैं, तो कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
UPI इस्तेमाल करना जितना आसान है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है अगर जरूरी सावधानियां न बरती जाएं। कई बार यूजर्स जानकारी के अभाव में ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो असली न होकर स्कैमिंग का जरिया होते हैं। इसके अलावा UPI पिन शेयर करना, फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना या स्क्रीन लॉक न लगाना जैसे छोटे-छोटे लापरवाह कदम, आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। नीचे दी गई 5 जरूरी टिप्स आपको UPI फ्रॉड से बचाने में मदद कर सकती हैं।
5 टिप्स आएंगे आपके काम
केवल आधिकारिक ऐप ही करें डाउनलोड
UPI से पेमेंट करने के लिए सिर्फ गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, भीम या आपके बैंक का आधिकारिक ऐप ही डाउनलोड करें। इन ऐप्स को सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से इंस्टॉल करें, किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या लिंक पर भरोसा न करें।
इसे भी पढ़ें: Investment Tips: 1 करोड़ के हिसाब से कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, जानिए 20 साल बाद कितनी रह जाएगी इसकी वैल्यू?
UPI पिन बिल्कुल गोपनीय रखें
UPI पिन आपके ATM पिन जैसा ही है। बैंक, ऐप या कोई कस्टमर केयर एजेंट आपसे कभी भी फोन पर पिन नहीं मांगेगा। अगर कोई पिन पूछे, तो समझ जाइए वो फ्रॉड है। किसी भी हालत में अपना पिन किसी के साथ साझा न करें और अगर भूलवश बता दिया हो, तो तुरंत बदलें।
पेमेंट और रिक्वेस्ट में फर्क समझें
कई बार स्कैमर्स "पैसे मांगने" के बहाने रिक्वेस्ट भेजते हैं और यूजर समझते हैं कि उन्हें पैसे मिल रहे हैं। ध्यान रखें, अगर UPI ऐप में "Enter PIN" लिखा आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आप पैसे भेजने जा रहे हैं। पैसे मंगवाने पर कभी भी पिन नहीं पूछा जाता।
सही कस्टमर केयर से ही लें मदद
किसी भी समस्या के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने की बजाय, सीधे ऐप के "हेल्प" सेक्शन का इस्तेमाल करें। कई बार इंटरनेट पर फर्जी नंबर दिखते हैं जो ठगों के होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Cooler Buying Tips: एसी ही नहीं कूलर में भी होती है रेटिंग! इस तरह भारी भरकम बिजली बिल में होगी कटौती
फोन और ऐप दोनों में लगाएं लॉक
अगर आपका फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक आपकी पहली सुरक्षा होती है। हमेशा फिंगरप्रिंट, फेस लॉक या मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। पेमेंट ऐप का पासवर्ड फोन लॉक से अलग होना चाहिए।
UPI एक शानदार सुविधा है, लेकिन यह तभी तक सुरक्षित है जब तक आप सतर्क हैं। ऊपर दी गई 5 सावधानियां अपनाकर आप न केवल अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि स्कैमर्स से भी बच सकते हैं।
(कीर्ति)