Cooler Buying Tips: एसी ही नहीं कूलर में भी होती है रेटिंग! इस तरह भारी भरकम बिजली बिल में होगी कटौती

Cooler Ratings
X
कूलर की रेटिंग देखकर ही खरीदना है अक्लमंदी।
Cooler Buying Tips: एसी की स्टार रेटिंग के बारे में तो सभी जागरूक हैं, लेकिन कम लोग ही कूलर खरीदते वक्त रेटिंग को लेकर बात करते हैं। बता दें कि कूलर में भी रेटिंग होती है जो कि बिजली का बिल बचाने में मददगार हो सकती है।

Cooler Buying Tips: गर्मी ने उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। जहां एसी हर किसी के बजट में नहीं आता, वहीं कूलर एक सस्ता और असरदार विकल्प बनकर सामने आया है। लेकिन क्या सिर्फ कूलर खरीद लेना ही काफी है? नहीं! अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, तो कूलर खरीदते वक्त उसकी रेटिंग जरूर चेक करें।

जैसे एसी में एनर्जी स्टार रेटिंग देखी जाती है, वैसे ही कूलर में भी रेटिंग होती है जो उसकी बिजली खपत को दर्शाती है। सही रेटिंग वाला कूलर न सिर्फ बेहतर ठंडक देता है, बल्कि बिजली की भी बचत करता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन-सा कूलर आपके लिए फायदेमंद रहेगा और कैसे कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपना बिजली बिल भी कंट्रोल में रख सकते हैं।

बिजली की बचत करेगा हाई रेटिंग वाला कूलर
अगर आप एसी नहीं खरीद सकते और कूलर लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप कूलर खरीदते समय उसकी स्टार रेटिंग जरूर देखें। जैसे एसी के लिए 5 स्टार रेटिंग सबसे ऊर्जा कुशल मानी जाती है, वैसे ही कूलर के लिए भी यही पैमाना लागू होता है। एक 5 स्टार रेटिंग वाला कूलर कम बिजली में ज्यादा ठंडक देता है, जबकि 2 या 3 स्टार वाला कूलर ज्यादा बिजली की खपत कर सकता है। यह अंतर महीने के अंत में मिलने वाले बिजली बिल में साफ नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: 1 करोड़ के हिसाब से कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, जानिए 20 साल बाद कितनी रह जाएगी इसकी वैल्यू?

कूलर चलाते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान
सिर्फ सही रेटिंग वाला कूलर खरीदना ही काफी नहीं है, उसका सही तरीके से इस्तेमाल भी उतना ही जरूरी है। कूलर को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां से ताजी हवा अंदर आ सके, जैसे कि खुली खिड़की या दरवाजे के पास। इससे हवा का फ्लो बना रहता है और कमरे में ठंडक महसूस होती है। यदि वेंटिलेशन ठीक नहीं होगा, तो कमरे में उमस बढ़ सकती है जिससे कूलर की ठंडी हवा भी बेअसर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: Electricity Bill: गर्मी में हर बार लगता है ज्यादा बिजली बिल का 'झटका', 5 ट्रिक्स से परेशानी से मिलेगी राहत

इसके अलावा, अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है और कूलर की हवा पूरे कमरे में नहीं पहुंच पा रही है, तो आप सीलिंग फैन या टेबल फैन का सहारा ले सकते हैं। यह हवा को कमरे में समान रूप से फैला देता है। चाहें तो कूलर के पानी में बर्फ भी डाल सकते हैं जिससे और ठंडी हवा मिलती है।

अगर आप इस गर्मी में बिजली बिल से बचना चाहते हैं और ठंडी हवा का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं, तो कूलर खरीदते समय उसकी रेटिंग जरूर जांचें। हाई रेटिंग वाला कूलर एक स्मार्ट निवेश है, जो आपके बजट को भी राहत देगा और गर्मी में चैन की सांस भी।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story