Electricity Bill: गर्मी में हर बार लगता है ज्यादा बिजली बिल का 'झटका', 5 ट्रिक्स से परेशानी से मिलेगी राहत

Electricity Bill: गर्मी अपने पूरे पीक पर है और इसी के साथ घरों में एसी, कूलर और पंखों का 24 घंटे चलने का दौर शुरू हो चुका है। समर सीजन में गर्मी से बचने के लिए बिजली का जमकर इस्तेमाल होता है और जब बिजली का बिल आता है तो हर किसी को बड़ा 'झटका' लगता है। बिजली की जबरदस्त खपत के चलते इसका सीधा असर जेब पर पड़ना लाजिमी है। आप भी अगर बिजली बिल ज्यादा आने से परेशान हैं तो कुछ ट्रिक्स अपनाएं।
कई बार घरों में बिजली का बिल ज्यादा आने की वजह लापरवाही होती है। वहीं, हम बिजली बिल में कटौती अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव और आसान ट्रिक्स को आजमाकर भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 ट्रिक्स के बारे में जो बिजली बिल को कम करने में मददगार हो सकते हैं।
बिजली बिल कम करने के ट्रिक्स
एसी का सही इस्तेमाल करें
अगर आप एसी का उपयोग करते हैं, तो इसे 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना बेहतर होता है। हर डिग्री तापमान बढ़ाने से बिजली की खपत करीब 6% तक घट जाती है। साथ ही, "फैन मोड" का अधिक इस्तेमाल करें और कमरे को एयरटाइट रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए।
एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट्स लगाएं
पुराने इनसेंडेसेंट बल्ब या सीएफएल की बजाय एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। ये कम बिजली में ज्यादा रोशनी देते हैं और गर्मी भी नहीं बढ़ाते। एलईडी बल्ब 80% तक बिजली की बचत कर सकते हैं, जिससे लाइटिंग का खर्च कम होता है।
इसे भी पढ़ें: Rent Agreement: घर किराए पर लेने जा रहे हैं? रेंट एग्रीमेंट बनवाते वक्त 5 बातें रखें ध्यान, परेशानी से बचेंगे
दिन की रोशनी का भरपूर इस्तेमाल करें
दिन के समय जितना संभव हो प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें। खिड़कियों के पर्दे हल्के रंग के रखें ताकि कमरे में रोशनी बनी रहे और लाइट ऑन करने की जरूरत कम पड़े। इससे पूरे दिन की बिजली की खपत घट जाती है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखें
टीवी, कंप्यूटर, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को इस्तेमाल के बाद प्लग से निकालना जरूरी है। स्टैंडबाय मोड में भी ये बिजली खपत करते हैं। इससे हर महीने 5-10% तक की बचत संभव है।
इसे भी पढ़ें: Pan Card: आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? इस तरीके से कर सकते हैं पता, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर रहें अलर्ट
फ्रिज और कूलर की स्मार्ट मेंटेनेंस करें
फ्रिज को बहुत ज्यादा ठंडा करने की बजाय मध्यम स्तर पर रखें और बार-बार खोलने से बचें। कूलर में समय-समय पर पानी भरें और उसमें बर्फ या पुदीना डालें जिससे कमरे में ज्यादा ठंडक रहे और एसी का कम उपयोग हो।
गर्मी में बिजली बचाने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी सुविधा से समझौता करें, बल्कि थोड़ी होशियारी और सही तकनीक अपनाकर न सिर्फ घर को ठंडा रखा जा सकता है, बल्कि बिजली के बिल में भी अच्छी-खासी कटौती की जा सकती है। इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं और हर महीने राहत पाएं।
(कीर्ति)