Pan Card: आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा? इस तरीके से कर सकते हैं पता, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर रहें अलर्ट

Pan Card Financial Fraud: आपके पैन कार्ड पर कोई अनजान लोन तो नहीं चल रहा है। इस बारे में कुछ आसान तरीकों से पता किया जा सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-02 13:10:00 IST
पैन कार्ड पर जारी लोन की जानकारी पता करने के तरीके।

Pan Card Financial Fraud: आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यह न केवल आयकर रिटर्न भरने के लिए जरूरी है, बल्कि बैंकिंग, निवेश और लोन से जुड़ी गतिविधियों में भी इसकी अहम भूमिका होती है। हालांकि, जिस तरह से डिजिटल लेन-देन बढ़ा है, वैसे ही फाइनेंशियल फ्रॉड्स के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के पैन कार्ड पर उसकी जानकारी के बिना लोन ले लिया जाता है और उसे तब पता चलता है जब उसके क्रेडिट स्कोर पर असर दिखने लगता है।

अगर कोई धोखाधड़ी से आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लोन ले लेता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इससे न केवल आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब होती है, बल्कि भविष्य में बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लेना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर यह जांचते रहें कि आपके नाम पर कोई अनचाहा लोन तो नहीं चल रहा है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान ऑनलाइन तरीकों से आप यह जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कोई लोन एक्टिव है या नहीं।

पैन कार्ड पर लोन की जांच कैसे करें?

क्रेडिट ब्यूरो रिपोर्ट निकालें:
भारत में CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो हैं, जो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट तैयार करते हैं। इनकी वेबसाइट पर जाकर आप OTP वेरिफिकेशन के साथ मुफ्त में या एक छोटी फीस देकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट निकाल सकते हैं। इसमें सभी एक्टिव लोन, उनके स्टेटस, EMI डिफॉल्ट और पैन कार्ड से जुड़े वित्तीय डेटा मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी नरमी, जानिए 02 मई को कितनी कम हुई कीमत

CIBIL की वेबसाइट पर लॉगिन करें:
https://www.cibil.com/ पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं, पैन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें, और “Credit Score” या “Credit Report” के विकल्प पर क्लिक करें। रिपोर्ट में अगर कोई अनजान लोन दिख रहा है तो तुरंत उस लेंडर बैंक से संपर्क करें।

RBI द्वारा रजिस्टर्ड लेंडर्स की जांच करें:
अपने पैन नंबर के जरिए आप जान सकते हैं कि किसी RBI रजिस्टर्ड लेंडिंग कंपनी ने आपके नाम पर लोन अप्रूव किया है या नहीं।

फ्रॉड की स्थिति में क्या करें?
अगर किसी ने आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर लोन लिया है, तो आप संबंधित बैंक को शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर FIR दर्ज करवाना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Train Ticket Missing: ट्रेन टिकट खोने से बढ़ गया है टेंशन, इस तरीके से दोबारा मिल सकता है आपका टिकट

ध्यान रखने योग्य बातें

  • पैन कार्ड की कॉपी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।
  • फ्री Wi-Fi पर बैंकिंग या क्रेडिट वेबसाइट्स का इस्तेमाल न करें।
  • अपने मेल और SMS अलर्ट्स पर नजर रखें, कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की एडवाइज़ जरूर लें।)

(कीर्ति) 

Similar News